Tuesday, May 16, 2023

PM Kisan Yojana: किसानों की सिर्फ एक छोटी सी गलती पड़ जाएगी भारी, बेनेफिशियरी लिस्ट से हो जाएंगे बाहर, फौरन करें ये काम

PM Kisan Yojana: देश में किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) सबसे पॉपुलर योजनाओं में से एक है। किसानों की आमदनी दोगुना करने के मकसद से सरकार यह योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को साल भर में 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये रकम सीधे किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। किसानों को ये पैसे साल भर में तीन किश्तों में मिलते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। हर एक किश्त 4 महीने में जारी की जाती है। अब किसान योजना (PM KISAN Installment) में रजिस्‍ट्रेशन के लिए राशन कार्ड जरूरी कर दिया गया है। अगर आप भी किसान योजन के लाभार्थी हैं तो तत्काल ही राशन कार्ड बनवा लें। पीएम किसान पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर दर्ज करना जरूरी हो गया है। वहीं अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करता है, तो उसे भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। यह काम करना है बेहद जरूरी 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए किसानों को eKYC कराना बेहद जरूरी है। अगर आपने eKYC नहीं कराया तो इस किश्त के 2,000 रुपये फंस जाएंगे। इसके लिए आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर जाने के बाद आपको 'ई-केवाईसी' का ऑप्शन मिलेगा। फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP दर्ज करते हुए 'ओटीपी सबमिट' पर क्लिक कर देना है। फिर ई-केवाईसी हो जाएगा। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक केवाईसी भी करवा सकते हैं। अगर आपसे गलताी से भी ई-केवाईसी नहीं करा पाए तो आपको 2000 रुपये नहीं मिलेंगे। PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! इस तारीख को मिलेंगे 2,000 रुपये ऐसे चेक करें स्टेटस सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है। इसके बाद यहां पर दिए हुए फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। फिर बेनेफिशियरी स्टेटस पर भी क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस नए पेज पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और 10 अंकों के मोबाइल नंबर को दर्ज करना है। फिर आपको अपना स्टेटस नजर आ जाएगा। जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। अब Farmers Corner पर जाना होगा। यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार नंबर डालना होगा। आपको कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा। इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। साथ ही बैंक अकाउंट की डिटेल और खेती से जुड़ी जानकारी भी दर्ज करनी होगी। इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4nwoM9e
via

No comments:

Post a Comment