Thursday, February 16, 2023

UP: गौतम बुद्ध नगर बना निवेशकों की पहली पंसद, इनवेस्टर्स समिट में मिले 10.3 लाख करोड़ के प्रस्ताव

यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 के दौरान गौतम बुद्ध नगर निवेशकों की शीर्ष पंसद बनकर उभरा है। समिट के दौरान उत्तर प्रदेश में निवेश के जितने प्रस्ताव आए, उसका करीब एक तिमाही प्रस्ताव अकेले गौतम बुद्ध नगर जिले के लिए था। अधिकारियों के मुताबिक आइकिया (Ikea), लुलु ग्रुप (Lulu Group) और अदाणी समूह (Adani Group) उन प्रमुख बिजनेस ग्रुप में शामिल हैं, जिन्होंने जिले में करीब 10.3 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में निवेश का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में किया गया था। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने नोएडा और उसके आसपास के इलाकों में मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, कमर्शियल, रिटेल, लॉजिस्टिक्स और सर्विसेज आदि सेक्टर में निवेश को लेकर दिचलस्पी दिखाई है। डिप्टी कमिश्नर (इंडस्ट्रीज) अनिल कुमार ने मनीकंट्रोल को बताया, 'नवंबर 2022 में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के ऐलान के बाद से गौतम बुद्ध नगर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 10.29 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आ चुका हैं।" उन्होंने कहा, "इनवेस्टर्स समिट के दौरान, निवेश आकर्षित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने के मामले में नोएडा उत्तर प्रदेश के जिलों में पहले स्थान पर रहा।" यह भी पढ़ें- Gautam Adani बॉन्ड जारी करने की तैयारी में, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद होगा पहला इश्यू रोजगार की संभावनाएं जानकारी के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर को जो निवेश प्रस्ताव मिले हैं, उसमें से 60 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए हैं। वहीं बाकी रियल एस्टेट, रिटेल, बैंकिंग, लॉजिस्टिक्स और बागवानी से जुड़े हैं। अनिल कुमार ने बताया कि जिले की 3 डेवलेपमेंट अथॉरिटी और 31 विभागों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ कुल 1,436 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इस निवेश से करीब 26 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से रोजगार मिलने की संभावना है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VxdKzZC
via

No comments:

Post a Comment