Thursday, February 16, 2023

Daily Voice: मंदी का डर कम होने के बाद ही बाजार में तेजी की उम्मीद, आईटी शेयरों से रहे दूर

Daily Voice: तीसरी तिमाही के कंपनियों के नतीजे काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक ही रहे हैं। अधिकांश कंपनियों के कमाई में तो इजाफा दिखा लेकिन उनके मार्जिन पर दबाव रहा। बड़े सेक्टरों पर नजर डालें तो बैंकिंग सेक्टर के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। अगली तिमाही में भी इस सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है। ये बातें बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड के आलोक सिंह ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में ग्लोबल मार्केट में मंदी की भारी संभावना के बीच कारोबार हो रहा है। अगर मंदी का यह डर कम होता है तो आगे बाजार में हमें और जोश देखने को मिलेगा। बढ़ती बचत के साथ बढ़ेगा निवेश उन्होंने आगे कहा कि बचत का निवेश इकोनॉमिक समृद्धि की एक प्रक्रिया है। भारत की जीडीपी 3 लाख करोड़ से 5 लाख करोड़ डॉलर की तरफ बढ़ने के साथ ही देश की पर कैपिटा जीडीपी भी बढ़ सकता है। जिससे आगे देश की बचत दर में बढ़त होती नजर आ सकती है। बढ़ती बचत के साथ आगे हमें SIP के जरिए होने वाले निवेश में भी तेजी आती देखेगी। आईटी शेयरों में आगे भी रहेगी कमजोरी आईटी शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार का अनुमान है कि आने वाली तिमाहियों में आईटी सेक्टर में कमजोरी देखने को मिल सकती है। इसकी वजह वैश्विक मंदी का डर होगा। ऐसे में हम आईटी शेयरों से दूर रहने की सलाह देंगे। Taking stocks: भारी उठापटक के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 17 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल मल्टीकैप फंड के पीछे आपकी रणनीति क्या है, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसी मल्टीकैप फंड में लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉल कैप में कुल निवेश राशि का 25-25 फीसदी डालना पड़ता है। बाकी बचे 25 फीसदी फंड को किसी भी मार्केट कैप कैटेगरी में डाला जा सकता है। अपने मल्टी कैप फंड में हम इस 25 फीसदी बकाया फंड को डाइनेमिक तरीके से निवेशित करना चाहते हैं। चूंकि सभी मार्केट कैप एक ही तरीके से व्यवहार नहीं करते हैं। ऐसे में हर मार्केट कैप कैटेगरी में 25 फीसदी एलोकेशन से फंड को स्थिरता मिलेगी। वहीं बकाया 25 फीसदी डायनेमिक एलोकेशन से तीनों मार्केट कैप श्रेणियों के बीच रिलेटिव वोलैटिलिटी का फायदा मिलेगा।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mgE01IV
via

No comments:

Post a Comment