Thursday, February 16, 2023

Akasa Air भी करने जा रही है एविएशन सेक्टर की बड़ी डील, साल 2023 में दे सकती है प्लेन खरीदने का ऑर्डर

दिवंगत शेयर मार्केट निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एयर लाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) भी एविएशन सेक्टर की बड़ी डील करने की तैयारी में है। अकासा एयर इस साल अपने विमान बेड़े को विस्तार देने की प्लानिंग कर रही है। इसके मद्देनजर अकासा एयर बड़ी तादाद में विमानों का ऑर्डर देने की प्लानिंग कर रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट में हुआ खुलासा न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अकासा एयर अपने विमान बेड़े को विस्तार देना चाहती है। जिस वजह से अकासा एयर बड़ी तादाद में विमानों का ऑर्डर देने की प्लानिंग कर रही है। रॉयटर्स से बात करते हुए अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि अकासा एयरलाइन इंटरनेशनल लेवल पर ऑपरेशन शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। बता दें कि अकासा एयरलाइन को पिछले साल ही शुरू किया गया था। वंदे भारत की तर्ज पर चलेंगी हाइड्रोजन ट्रेनें, नाम होगा वंदे मेट्रो ट्रेन, दिसंबर तक तैयार होगा प्रोटोटाइप अकासा पहले भी दे चुकी है विमानों का ऑर्डर बता दें कि अकासा एयरलाइन इससे पहले भी बोइंग 737 विमानों का ऑर्डर दे चुकी है। अकासा एयरलाइन ने इस कटेगरी के 72 प्लेन का ऑर्डर दिया है। इन विमानों को 2027 तक डिलीवर किया जाएगा। हालांकि अभी तक एयरलाइन को 17 प्लेन ही डिलीवर किए गए हैं। अकासा एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे के हवाले से कहा गया कि इस साल के अंत से पहले हम एक और विमान ऑर्डर देने जा रहे हैं जो हमारे द्वारा दिए गए 72 विमानों के ऑर्डर से काफी बड़ा होगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कंपनी कितने एयरक्राफ्ट खरीदने का लक्ष्य बना रही है। एयर इंडिया ने की है सबसे बड़ी एविएशन डील बीती 14 फरवरी को टाटा संस के मालिकाना हक वाली एयरलाइन एयरइंडिया ने सबसे बड़ी कॉमर्शियल डील का ऐलान किया था। एयर इंडिया ने डील के बारे में बताते हुए कहा था कि एयर इंडिया बोइंग और एयरबस के साथ अलग अलग डील के तहत कुल 470 विमानों को खरीदेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QsU9iP7
via

No comments:

Post a Comment