निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank अपनी जनरल इंश्योरेंस इकाई में कुछ हिस्सेदारी कम करेगा। ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक कोटक जनरल इंश्योरेंस में अपनी कुछ हिस्सेदारी की बिक्री के लिए एक सलाहकार से बातचीत कर रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में कुछ रणनीतिक पार्टनर और वित्तीय निवेशक भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी इस सौदे के आकार और स्ट्रक्चर को लेकर अंतिम रूप से कुछ तय नहीं हुआ है यानी कि इसमें कुछ भी बदलाव हो सकता है। यह भी हो सकता है कि कोटक महिंद्रा बैंक इंश्योरेंस यूनिट में अपनी हिस्सेदारी कम न करे। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रवक्ता ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। Adani Group ने नए लोन नहीं बल्कि टॉप-अप मार्जिन के लिए गिरवी रखे हैं शेयर, SBI की ट्रस्टी का बड़ा खुलासा Kotak General Insurance के बारे में डिटेल्स कोटक जनरल इंश्योरेंस को करीब आठ साल पहले सेटअप किया गया था। इसके देश भर में 25 ब्रांच हैं जिसमें 1300 से अधिक एंप्लॉयी काम करते हैं। ये आंकड़े वित्त वर्ष 2022 के आखिरी तक के हैं। यह कोटक महिंद्रा बैंक की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है। यह ऑटो, हेल्थ और कॉमर्शियल समेत कई प्रकार के इंश्योरेंस प्रोडक्ट मुहैया कराती है। डील के बाद एशियाई बैंक की खास लीग में आ जाएगा कोटक बैंक कोटक महिंद्रा बैंक अपनी इंश्योरेंस इकाई में कुछ हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। ऐसा होता है तो यह उन एशियाई बैंकों की लीग में शामिल हो जाएगा जो अपनी इंश्योरेंस इकाईयों के साथ गठजोड़ कर रहे हैं। इनमें बैंक फॉर इनवेस्टमेंट एंड डेवलपमेंट ऑफ वियतनाम जेएससी है जो Metlife के साथ ज्वाइंट वेंचर में अफनी हिस्सेदारी की बिक्री को रिवाइव यानी फिर से एक्टिव करने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा इंडोनेशिया का पीटी एस्ट्रा इंटरनेशनल भी अपने लाइफ इंश्योरेंस यूनिट की कुछ हिस्सेदारी की बिक्री पर विचार कर रहा है। Dah Sing Financial Holdings और Sun Life Financial ने पिछले महीने हांगकांग में 15 साल की बैंकएश्योरेंस साझेदारी की घोषणा की।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hvOmNZ6
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
No comments:
Post a Comment