Friday, November 4, 2022

IndiGo Q2- इंडिगो को दूसरी तिमाही में हुआ 1,583.33 करोड़ रुपए का घाटा, ATF की बढ़त कीमतों और रुपए की कमजोरी से मुश्किलें रहेगी कायम

IndiGo Q2 Result- इंडिगो ब्रांडनाम से कारोबार करने वाली Interglobe Aviation ने आज यानी 4 नवंबर को 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। इस अवधि में कंपनी को 1,583.33 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। गौरलतब है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी के घाटे में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 1,435.65 करोड़ रुपया का घाटा हुआ था। कंपनी के घाटे में तिमाही आधार पर भी बढ़ोतरी देखने को मिली। वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 1,064.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 122 फीसदी की बढ़त के साथ 12,497.58 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 5,608.49 करोड़ रुपये रही थी। सितंबर तिमाही में कंपनी की EBITDAR 1.8 फीसदी की मार्जिन के साथ 229.2 करोड़ रुपये पर रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की EBITDAR 6.1 फीसदी की मार्जिन के साथ 340.8 करोड़ रुपये पर रही थी। Titan Q2 Result- उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे, मुनाफा 33% बढ़कर 857 करोड़ रुपए रहा इंडिगो ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि एयरलाइंस की क्षमता में 75 फीसदी की बढ़त हुई है । जबकि इस अवधि में पैसेजरों की संख्या में सालाना आधार पर 5.9 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 1.97 करोड़ पर पहुंच गई है। कंपनी ने यह भी बताया है कि सितंबर तिमाही में कंपनी की यील्ड में 21.0 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 5.07 रुपये पर पहुंच गई है जबकि गुड फैक्टर 8 अंकों की बढ़त के साथ 79.2 फीसदी पर रहा है। इंडिगो के सीईओ Pieter Elbers ने कहा है कि एयरलाइंस के इंटरनेशनवल ऑपरेशन में तिमाही आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। उन्होंने ये भी कहा है कि भारत के घरेलू बाजार में प्राइसिंग पर लागू नियम के कारण सिग्नल गुड्स से कमजोर रहने वाले दूसरी तिमाही में भी कंपनी के रेवेन्यू को सपोर्ट मिला है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर गौरव नेगी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के पैसेंजर लोड में सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़त की उम्मीद है। कंपनी ने सीईओ ने यह भी कहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और ATF की ऊंची कीमतें आगे कंपनी के ग्रोथ के लिए बड़ी चुनौती बनी रहेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GcKeEZ8
via

No comments:

Post a Comment