Friday, November 4, 2022

India-China Flights: तीन साल बाद IndiGo मार्च 2023 से चीन और म्यांमार के लिए शुरू करेगी सीधी उड़ानें

India-China IndiGo Flights: कोरोना महामारी (Covid-19) की वजह से लगी रोक के करीब तीन साल बाद घरेलू एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) अगले साल 27 मार्च से भारत से चीन के ग्वांगझू एवं चेंगदू (Guangzhou and Chengdu in China) के लिए फिर भारत से सीधी उड़ानें शुरू करेगी। इसके अलावा इंडिगो म्यांमार के यांगून (Yangon in Myanmar) के लिए भी इस दौरान डेली फ्लाइट (India to Myanmar Flights) शुरू करेगी। बिजनेस स्टैंडर्ड को सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इन उड़ानों को फिर से शुरू करने का इंडिगो का फैसला ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले कोलकाता में चीनी राजदूत झा लियू ने कहा था कि भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू होनी चाहिए। इसके लिए दोनों देशों की सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए। 2019 से बाधित है भारत-चीन के बीच सीधी उड़ान चीन के वुहान में 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के बीच उड़ान सेवा बाधित है। वुहान में पहला मामला सामने आने के बाद यह संक्रमण दुनियाभर में फैल गया था। ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 दिसंबर को मतदान, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे उड़ान बाधित होने के कारण सैकड़ों भारतीय छात्रों, चीन में काम करने वाले भारतीयों के परिवारों और व्यापारियों को काफी समस्या हो रही है। बहरहाल, बीजिंग ने लगभग तीन साल बाद हाल में वीजा प्रतिबंध हटा लिया। श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार होकर चीन जा रहे हैं भारतीय यात्री कोविड वीजा प्रतिबंध के कारण करीब 23,000 भारतीय छात्र चीन नहीं जा पा रहे थे। अब चीन में पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने वहां जाने की तैयारियां कर ली हैं, लेकिन कोई सीधी उड़ान नहीं होने के कारण उन्हें दिक्कत हो रही है। भारतीय यात्री इस समय श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार होकर चीन जा रहे हैं। किराए में अचानक बढ़ोतरी होने के कारण उन्हें काफी पैसे खर्च करना पड़ रहे है। भारत और चीन सीमित उड़ान सेवाओं को बहाल करने के लिए कई महीनों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई खास फायदा नहीं हुआ है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/D15xvFe
via

No comments:

Post a Comment