Friday, October 14, 2022

Federal Bank के मुनाफे में दिखी रिकॉर्ड ग्रोथ, शेयर को लगे पंख

Federal Bank q2 result:  फेडरल बैंक (Federal Bank) ने 14 सितंबर को 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। सितंबर तिमाही में कंपनी के बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 53 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 704 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 460 करोड़ रुपये पर रहा था। आज आए नतीजों के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आदार पर 19 फीसदी की बढ़त के साथ 1,761.83 करोड़ रुपये पर रही है। मजबूत नतीजों के दम पर आज यह स्टॉक एनएसई पर 4.6 फीसदी की तेजी के साथ 130.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 150 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.69 फीसदी से घटकर 2.49 फीसदी पर आ गया है। जबकि नेट एनपीए 0.94 फीसदी से घटकर 0.78 फीसदी पर रहा है। HDFC Bank Q2 preview: मुनाफे में 16% बढ़त की उम्मीद, एसेट क्वालिटी में भी हो सकता है सुधार रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में नेट एनपीए 1,420.25 करोड़ रुपये से घटकर 1,262.3 करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि ग्रॉस एनपीए 4,155.3 करोड़ रुपये से घटकर 4031 करोड़ रुपये पर आ गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी की लोन बुक में सालाना आधार पर 20.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि बैंक की प्रोविजनिंग पिछले साल की समान तिमाही के 292.6 करोड़ रुपये से घटकर 267.8 करोड़ रुपये पर रही है। बता दें कि वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में फेडरल बैंक ने 166.7 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में फेडरल बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.22 फीसदी से बढ़कर 3.3 फीसदी पर आ गई है जबकि तिमाही आधार पर नए एनपीए 463 करोड़ रुपये से घटकर 390 करोड़ रुपये पर रहे है। दूसरी तिमाही में बैंक ने 185 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाल दिए है। जबकि इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने 163 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5KIHBsl
via

No comments:

Post a Comment