Twitter : भले ही चीन ने अपने 1.4 अरब नागरिकों को ट्विटर से जुड़ने पर रोक लगा रखी है, लेकिन इसके स्थानीय अधिकारियों की साइट पर ग्लोबल एडवर्टाइजिंग को लेकर जारी सक्रियता से चीन इस प्लेटफॉर्म के लिए तेजी उभरता विदेशी ऐड बाजार बनकर सामने आया है। साथ ही चीन ट्विटर के लिए सबसे बड़ा गैर अमेरिकी रेवेन्यू का सोर्स बन गया है। ट्विटर पर खरीद रहे विज्ञापन रॉयटर्स द्वारा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सरकारी टेंडर्स, बजट डॉक्युमेंट्स और 2020 से 2022 के बीच प्रमोटेड ट्वीट्स के रिव्यू से पता चलता है कि स्थानीय अधिकारी और चायनीज कम्युनिस्ट पार्टी के देश के भीतर शहरों, प्रांतों और यहां तक कि जिलों में स्थित प्रोपागैंडा ऑफिस विज्ञापन खरीदने के लिए ट्विटर पर आ गए हैं। Amazon Wholesale को FY22 में हुआ 480 करोड़ रुपये का घाटा, FY21 मे हुआ था 43 करोड़ का मुनाफा बैन से किसे मिली है छूट स्थानीय सरकारें आम तौर पर स्टेट मीडिया को प्रमोशन का काम देती हैं। इसके जरिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थानीय आकर्षण की वस्तुओं के साथ ही सांस्कृतिक और आर्थिक उपलब्धियां परोसी जाती हैं। साथ ही, स्टेट मीडिया एडवर्टाइजिंग को ट्विटर पर बैन से छूट के तहत मंजूरी हासिल है। ऐसे बढ़ी चीन की अहमियत इस रिव्यू से पहली बार पता चलता है कि कैसे ट्विटर के लिए चीन का महत्व बढ़ गया है। इसकी मुख्य वजह यह है कि अमेरिका में बिजनेस अटकने से ग्रोथ टारगेट हासिल करने के लिए यह जरूरी हो गया है। इन दिनों कंपनी टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क से कानूनी लड़ाई में उलझी हुई है, जो ट्विटर खरीदने के 44 अरब डॉलर के ऑफर से पीछे हटने की वजह से शुरू हुई है। सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि बीजिंग और वाशिंगटन में तनाव बढ़ने के बीच चीन में सेल्स के अवसर बढ़ाने में लगी टीमों और सरकार समर्थित एंटिटीज के बीच आंतरिक संघर्ष का एक सोर्स बन गया है। चीन में ट्विटर का कामकाज मंगलवार को तब सामने आ सकता है, जब अमेरिकी सीनेट ज्यूडिशियरी कमेटी ट्विटर के पूर्व सिक्योरिटी चीफ पीटर जैत्को द्वारा दायर एक व्हिसलब्लोअर शिकायत पर विचार करने के लिए सुनवाई करेगी। 84 पेज की शिकायत में आरोप लगाया गया है, ट्विटर के अधिकारी जानते हैं कि चीन के पैसे को स्वीकार करने से चीन में उसके यूजर्स खतरे में पड़ गए हैं। ट्विटर ने इन आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ysv5OJy
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Last week, India amended the export policy of wheat, putting its export under the "prohibited" category. The Ministry of Commerce...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
No comments:
Post a Comment