Tuesday, September 13, 2022

Fox News के एंकर ने कहा, 'अंग्रेजों ने भारत को दी सभ्यता', भड़के शशि थरूर, Twitter से की ये मांग

शशि थरूर (Shashi Tharoor) जल्दी से आपा खोने वाले नेता नहीं हैं। कांग्रेस (Congress) सांसद मुश्किल परिस्थितियों में भी शांत रहने के लिए ही जाने जाते हैं। मगर Fox News के होस्ट टकर कार्लसन (Tucker Carlson) ने मंगलवार को अपने शो में कुछ ऐसा कहा कि एक बार को शशि थरूर जैसे कूल इंसान ने भी ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर दिया। महारानी एलिजाबेथ II के निधन के बाद अमेरिका के TV होस्ट ने शो के दौरान कहा, "क्या आजादी के 75 सालों के बाद भी भारत ने कोई एक ऐसा रेलवे स्टेशन डिजाइन किया है, जैसी कि ब्रिटिश सरकार की बनाई हुई बॉम्बे रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग है? नहीं, ये दुख की बात है कि ऐसा नहीं हुआ...हमें फिर कभी अंग्रेजों जैसा कोई उदार साम्राज्य कभी देखने को नहीं मिलेगा।" कार्लसन मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) का जिक्र कर रहे थे, जिसे पहले विक्टोरिया टर्मिनस कहा जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेजों ने "भारत को सभ्यता दी।" TV पर टकर कार्लसन के शो की एक क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए, शशि थरूर ने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि ट्विटर के पास कुछ ऐसा भी ऑप्शन होना चाहिए, जब आप अपना आपा खोए बिना प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं, तो उसका इस्तेमाल करें।" इसके साथ ही उन्होंने गुस्से से लाल हुए इमोजी भी लगाए। थरूर भारत में ब्रिटिश साम्राज्यवाद के मुखर आलोचक हैं। उन्होंने न केवल इस पर कई किताबें लिखी हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अंग्रेजों को भारत का भुगतान करना है। साथ ही, अंग्रेजों के देश छोड़ने के बाद भारत की दुर्दशा को उजागर करने के लिए वह अक्सर बातचीच और कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हैं। एक टॉक शो में, जब थरूर से पूछा गया कि अगर अंग्रेजों ने उपनिवेश नहीं बनाया होता तो भारत कैसा होता? उन्होंने कहा, "अंग्रेज दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक में आए। 1700 के दशक में ग्लोबल GDP का 27 प्रतिशत, 1800 के दशक में 23 प्रतिशत और 200 से ज्यादा सालों के शोषण ने बाद में इसे तीसरी दुनिया के लिए एक पोस्टर चाइल्ड में बदल दिया। 1947 में अंग्रेजों के जाने के बाद वैश्विक GDP के केवल 3 प्रतिशत से ज्यादा और 90 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे रह गई थी और साक्षरता दर 17 प्रतिशत से कम थी। वह आगे कहते हैं, "1900 से 1947 तक ब्रिटिश भारत की विकास दर 0.001 प्रतिशत थी। देश को टैक्स के जरिए और संसाधनों से खत्म करते हुए वे यही कर रहे थे।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GfZy1A4
via

No comments:

Post a Comment