Saturday, September 24, 2022

Roger Federer: 'ये सबकुछ आखिरी बार था', अपने विदाई मैच में फूट फूट कर रोए फेडरर, नडाल भी नहीं रोक पाए अपने आंसू

रोजर फेडरर (Roger Federer) का करियर ट्रॉफी से भरा रहा, लेकिन उनके अंतराष्ट्रीय करियर के आखिरी मैच में उन्हें हार का सामना पड़ा। ये हार शायद उनके लिए उतनी मायने नहीं रखती, क्यों मैच के बाद स्विस खिलाड़ी को उनके साथियों और वहां मौजूद जनता ने विदाई कुछ इस तरह दी कि उनकी आंखे भर आईं। पूरा टेनिस कोर्ट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने एक साल से ज्यादा समय के बाद लंदन के O2 एरिना में खेलने के लिए वापसी की। इस दौरान पूरा स्टेडियम में 17,500 लोगी की भीड़ से भरा था और साथी खिलाड़ी थे, स्पेन के राफाल नडाल (Rafael Nadal)। इस जोड़ी को 'फेडाल' नाम दिया गया था। ये जोड़ी लगभग मैच जीतने ही वाली थी और दोनों ने शानदार खेल दिखाया। आखिरकार फेडरर और नडाल की जोड़ी 4-6 7-6 (7-2) 11-9 से अमेरिका की जैक सॉक और फ्रांसिस टियाफो की जोड़ी से हार गई। इसके बाद खचाखच भरे अखाड़े के चारों ओर कुछ देर के लिए शांति छा गई और फिर 41 साल के फेडरर को विदाई देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस खेल के लिए उन्होंने अपने जीवन के 24 साल दिए और आज उसी खेल से विदा लेने का समय आ गया था। इस पूरे इवेंट कुछ एक क्षण ऐसे आए, जब फेडरर अपने आप रोक नहीं पाए खूब रोए। जब ब्रिटिश गायिका एली गूल्डिंग ने गाना शुरू किया, तो फेडरर की आंखों से आंसू बहने लगे। तभी सबकी नजर फेडरर के बराबर में बैठ उनके आज के जोड़ीदार नडाल पर पड़ी, जो खुद भी खूब रो रहे थे। इसके बाद फेडरर अपने इंटरव्यू के दौरान भी रोते हुए दिखाई दिए। जब उन्हें उनकी पत्नी, मिर्का, बच्चों लियो, लेनी, मायला और चार्लेन, और उनके माता-पिता लिनेट और रॉबर्ट ने गले लगाया, तब भी फेडरर फूटफूट कर रो रहे थे। फेडरर ने कहा, "हम इसे किसी भी तरह एक्सेप्ट करेंगे। यह एक शानदार दिन रहा है। मैंने लोगों से कहा कि मैं खुश हूं, दुखी नहीं हूं।" उन्होंने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि घुटने की चोट से उबरने के लिए संघर्ष करने के बाद Laver Cup 2022 उनका आखिरी इवेंट होगा। उन्होंने कहा, "मैंने एक बार फिर अपने फीते बांधने का आनंद लिया। राफाल के साथ खेलना, इन सभी महान लोगों के सामने, ये सब कुछ आखिरी बार था।"

Roger Federer Retirement: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने की संन्यास की घोषणा, बोले- अब मैं 41 साल का हो गया हूं

पत्नी का शुक्रिया अदा करते ही फेडरर रो पड़े। उन्होंने कहा, "वह मुझे बहुत समय पहले रोक सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उसने मुझे जाने दिया और मुझे खेलने की अनुमति दी। इसके लिए उसे धन्यवाद।" 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे थे। इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BL6Rlk3
via

No comments:

Post a Comment