Saturday, September 24, 2022

दूसरी करेंसी की तुलना में डॉलर के मुकाबले रुपया कहीं ज्यादा मजबूत- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि दुनिया की दूसरी करेंसी (Currency) की तुलना में रुपया (Rupee) अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूती से खड़ा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत के रिकॉर्ड स्तर पर गिर जाने के बाद भारतीय मुद्रा की स्थिति को लेकर लगातार चिंता जताई जा रही हैं। रुपए की स्थिति पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्त मंत्रालय रुपए की स्थिति पर लगातार करीबी नजर रखे हुए हैं। सीतारमण ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, "अगर मुद्राओं के उतार-चढ़ाव की मौजूदा स्थिति में किसी एक मुद्रा ने अपनी स्थिति को काफी हद तक बनाए रखा है, तो यह भारतीय रुपया ही है। हमने काफी अच्छी तरह इस स्थिति का सामना किया है।" अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 81 रुपए के करीब पहुंच गया। पिछले कुछ महीनों में रुपए की कीमत में लगातार गिरावट आई है। इससे पहले भी वित्त मंत्री रुपये और डॉलर की तुलना पर सवाल खड़ा कर चुकी हैं। रुपये-डॉलर की तुलना को वित्त मंत्री न केवल निराधार मानती हैं, बल्कि वे इसे हमारी औपनिवेशिक मानसिकता भी बताती हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ik6DRrN
via

No comments:

Post a Comment