राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने शनिवार को कहा कि BJP का सफाया हो जाएगा। उन्होंने बिहार (Bihar) के सत्तारूढ़ महागठबंधन (Mahagathbandhan) पर हमला करने को लेकर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर भी निशाना साधा । रविवार को लालू बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ कांग्रेस (Congress) नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगें। दिल्ली रवाना होने से पहले पटना हवाई अड्डे पर उन्होंने कहा , "चिंता मत कीजिए, BJP का सफाया हो जाएगा।" पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने उनसे शुक्रवार को पूर्णिया रैली में शाह की तरफ से बिहार की महागठबंधन सरकार को लेकर की गई तीखी आलोचना के बारे में पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही। चारा घोटाले के कई मामलों में सजा और कई बीमारियों के चलते लालू इन दिनों सक्रिय राजनीति से दूर हैं। RJD प्रमुख ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा, "अमित शाह बिल्कुल पगलाये हुए हैं। वहां (बिहार में) उनकी सरकार हटा दी गई है। 2024 में उसका (BJP का) सफाया हो जाएगा। यही वजह है कि वह दौड़ते हुए वहां जा रहे हैं और जंगलराज और ये सारी बातें कह रहे हैं। जब वह गुजरात में थे, तब उन्होंने क्या किया।" Congress President Poll: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में गहलोत बनाम थरूर? आज से नामांकन शुरू, पायलट भी उड़ान भरने को तैयार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "जब वह गुजरात में थे, तब वहां जंगल राज था।" जब उनसे कहा गया कि बीजेपी कह रही है कि नीतीश कुमार सत्ता की अपनी भूख में बाद में RJD को त्याग देंगे, तब यादव ने कहा कि अब वे दोनों साथ हैं। RJD अध्यक्ष ने कहा, "हम विपक्षी एकता की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के साथ उनकी बैठक का यही एजेंडा है। नीतीश कुमार का हरियाणा में एक रैली में बिहार के उप मुख्यमंत्री और यादव के बेटे तेजस्वी यादव के साथ हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला यह रैली कर रहे हैं, जिसमें कई विपक्षी नेताओं के पहुंचने की संभावना है। 'साफ होगा कुमार और यादव की जोड़ी का सूपड़ा साफ' शाह ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपने और ‘कांग्रेस और RJD की गोद में बैठकर’ प्रधानमंत्री बनने का अपना सपना साकार करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। पूर्णिया में एक रैली में शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कुमार और यादव की जोड़ी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एक साल बाद BJP बिहार विधानसभा चुनाव में अपने बलबूते बहुमत हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा था कि BJP महागठबंधन का ‘जंगलराज’ नहीं चाहती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BqJCpAT
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment