Thursday, September 1, 2022

IT Raids : कोलकाता के एक ग्रुप पर इनकम टैक्स के छापे, 250 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा

Income Tax Department Raid : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कोलकाता बेस्ड बिजनेस ग्रुप पर छापेमारी में 250 करोड़ रुपये की अघोषित इनकम का पता लगाया है। डिपार्टमेंट ने गुरुवार को इस संबंध में एक बयान जारी किया है। यह ग्रुप पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर, स्टील स्ट्रक्चर और पॉलिमर प्रोडक्ट्स के विनिर्माण से जुड़ा है। इस पर 24 अगस्त को छापेमारी की गई थी। डिपार्टमेंट ने कहा, छापेमारी में ग्रुप के पश्चिम बंगाल और झारखंड स्थित 28 परिसरों को कवर किया गया था। डिपार्टमेंट ने कहा, ग्रुप ने कर चोरी के लिए कई तरीके अपनाए थे। अघोषित इनकम का जमीनें खरीदने में हुआ इस्तेमाल तलाशी अभियान के दौरान, दस्तावेजों और डिजिटल डाटा सहित बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सबूत मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इस दौरान बहीखातों के बाहर नकद लेनदेन और नकदी की रसीदों के सबूत मिले हैं। कई दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डाटा से शेल कंपनियों के माध्यम से अघोषित पैसे की रूटिंग के संकेत मिले हैं। इसके अलावा, तलाशी के दौरान अघोषित धनराशि के जमीन के अधिग्रहण में इस्तेमाल किए जाने के भी कुछ प्रमाण मिले हैं। कैसे रूस के ऑयल मार्केट का बड़ा खिलाड़ी बना भारत? जहां कभी चीन का चलता था सिक्का शेल कंपनियों का भी किया इस्तेमाल कंपनियों के प्रमुख लोगों ने फर्जी निवेश की बिक्री के माध्यम से शेयर पूंजी, शेयर प्रीमियम और असुरक्षित ऋण के रूप में अघोषित धन लगाने के लिए शेल कंपनियों का उपयोग किए जाने की बात को स्वीकार किया है। तलाशी अभियान में अभी तक 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता लगा है। तलाशी के दौरान, 16 बैंक लॉकरों का पता लगा जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। आगे की जांच अभी जारी है। Unemployment Data: शहरों में चार साल के निचले स्तर पर बेरोजगारी दर, सरकारी आंकड़ों से हुआ खुलासा

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BxauhOe
via

No comments:

Post a Comment