Thursday, September 1, 2022

लिस्टिंग के बाद चीन की इस कंपनी के शेयर 13,000% उछले, निवेशक हैरान

चीन की एक कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भारी उछाल दिखा है। इस उछाल ने इनवेस्टर्स को हैरान कर दिया है। इससे पहले AMTD Digital और Magic Empire Gloabl के शेयरों में भी लिस्टिंग के बाद आई तेजी ने निवेशकों को हैरान किया था। बुधवार को Addentax Group Corp के शेयर अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के बाद 13,031 फीसदी उछले। Addentax के शेयरों में आई इस तेजी की वजह से कई बार ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। इस तेजी की बदौलत कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 20 अरब डॉलर तक पहुंच गया। यह S&P 500 इंडेक्स में शामिल करीब एक-तिहाई कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन से ज्यादा है। Addentax गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में है। यह लॉजिस्टिक्स सेवाएं भी देती है। इस साल यह हांगकांग या चीन की आठवीं कंपनी है, जिसके शेयरों में लिस्टिंग के बाद हैरान करने वाली तेजी दिखी है। Nevada स्थित इस कंपनी ने शेयरों में आई तेजी के बारे में पूछे सवालों के जवाब मेल पर नहीं दिए। इसकी वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर पर कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। यह भी पढ़ें : बचत और निवेश से जुड़े मामले संभालने से क्यों हिचकती हैं ज्यादातर महिलाएं? इससे पहले शेयरों में आई हैरतअंगेज तेजी की वजह से हांगकांग की दो कंपनियां-AMTD Digital और Magic Empire सुर्खियों में आई थीं। बगैर किसी खास वजह के इन कंपनियों के शेयरों में बहुत ज्यादा तेजी आई थी। बाद में शेयरों की यह तेजी खत्म हो गई थी। इस तेजी की बदौलत एक समय AMTD Digital गौल्डमैन सैक्स से बड़ी कंपनी बन गई थी। आईजी मार्केट लिमिटेड की एनालिस्ट हेबे चेन ने कहा कि Addentax Group के शेयरों में भी वैसी ही तेजी देखने को मिली है, जैसी एचकेडी और एमईजीएल के शेयरों में देखने को मिली थी। इन कंपनियों के बीच समानता यह है कि सभी ट्रेडिशनल बिजनेस से जुड़ी हैं। इसकी वित्तीय स्थिति भी बहुत मजबूत नहीं है। Addentax के शेयरों में आई तेजी से इसके चेयरमैन और सीईओ होंग जिडा और उनके भाई होंग झिवांग की संपत्ति बढ़कर 1.3 अरब डॉलर हो गई। कंपनी में सीईओ होंग की 4.8 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि उनके भाई की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है। पहली बार Addentax की लिस्टिंग 2015 में हुई थी। तब इसने खुद को शेल कंपनी बताया था। दिसंबर 2016 में इसने यिंगसी इंडस्ट्रियल चेन ग्रुप कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी। इस हफ्ते Nasdaq पर लिस्टिंग से पहले अमेरिका में ओवर द काउंटर मार्केट में इसके शेयरों की ट्रेडिंग होती थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/afznCrP
via

No comments:

Post a Comment