Saturday, September 17, 2022

महाराष्ट्र FDA ने जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर का लाइसेंस कैंसिल किया, कंपनी को प्रोडक्ट बाजार से वापस लेने के आदेश

महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। उसने कंपनी को मुंबई के मुलुंद प्लांट में बनाए गए बेबी पाउडर को मार्केट से वापस लेने का आदेश दिया है। एक टॉप ऑफिशियल ने मनीकंट्रोल को बताया, "कंपनी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उसे इसका पालन करना होगा। कंपनी को महाराष्ट्र में एक खास जगह बनाए गए प्रोडक्ट को वापस लेना पड़ेगा।" FDA ने जॉनसन के बेबी पाउडर का लाइसेंस कैंसिल करने के बाद यह नोटिस जारी किया है। अधिकारी ने बताया कि FDA ने कंपनी को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के तहत शो-कॉज नोटिस जारी किया था। इसमें पूछा गया था कि कंपनी का प्रोडक्ट मैन्युफैक्चिंग लाइसेंस क्यों नहीं निलंबित या कैंसिल किया जाना चाहिए। यह भी पढ़ें : National Logistics Policy: NLP लॉजिस्टिक्स में वही बदलाव ला सकती है जो UPI ने पेमेंट्स में लाया है एफडीए ने क्वालिटी चेक के लिए कंपनी के नासिक और पुणे प्लांट से जॉनसन बेबी पाउडर के सैंपल लिए थे। महाराष्ट्र एफडीए के नोटिस में कहा गया है, "गवर्नमेंट के एनालिस्ट ने सैंपल को स्टैंडर्ड क्वालिटी का नहीं पाया। pH टेस्ट इंफैंट्स के लिए IS 5339:2004 स्पेसिफिकेशंस को पूरा करने में नाकाम रहा।" pH वैल्यू तय लिमिट से ज्यादा पाई गई। अधिकारी ने बताया कि J&J ने सरकार के एनालिस्ट की रिपोर्ट खारिज कर दी। उसने कोर्ट में इसे चुनौती देते हुए इसे कोलकाता स्थित सेंट्रल ड्रग लेबोरेट्री (CDL) भेजने की मांग की। उन्होंने बताया कि कोलकाता स्थित सीडीएल के डायरेक्टर ने सरकार के एनालिस्ट की रिपोर्ट की पुष्टि की। उसने अपनी भी एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि सैंपल pH टेस्ट के तय स्टैंडर्ड को पूरा नहीं करते। FDA के प्रेस नोट में कहा गया है, "इस पाउडर के इस्तेमाल से न्यू-बोर्न बेबीज की स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए पब्लिक हेल्थ को ध्यान में रखते हुए एफडीए ने जॉनसन के बेबी पाउडर का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।" यह पूछने पर कि क्या जॉनसन एंड जॉनसन दूसरे राज्य की ड्रग अथॉरिटी के पास जा सकती है और कैंसिलेशन के खिलाफ अपने प्रोडक्ट की दोबारा टेस्ट करा सकती है, अधिकारी ने कहा कि ऐसा करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, "हमें कोलकाता की सीडीएल की सहमति मिल गई है। यह नोडल अथॉरिटी है। इसे प्रोडक्ट में कुछ गड़बड़ियां मिली हैं।" मनीकंट्रोल ने इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए जॉनसन एंड जॉनसन से संपर्क करने की कोशिश की है। अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JAW0mE3
via

No comments:

Post a Comment