उतार-चढ़ाव के बाद कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज बॉश, बीपीसीएल, आईजीएल, आईओसी और अरबिंदो फार्मा के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं मैनकाइंड, आयनॉक्स विंड, फिनिक्स मिल्स, बजाज फाइनेंस और जीएमआर एयरपोर्ट में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि ट्रेंट, बीएसई, एंजेल वन, सीडीएसएल और केफिन में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि डालमिया भारत, नायका, टाटा स्टील, वोडाफोन आइडिया और ऑयल इंडिया में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बीपीसीएल, नेस्ले इंडिया, कोफोर्ज और वेस्ट कोस्ट पेपर्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः BPCL
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि BPCL के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 340 के स्ट्राइक वाली कॉल 11.65 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 17 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 8 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Nestle India Future
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Nestle India के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 2420/2440 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 2380 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 2397 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, HAL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा
JM Financial की सोनी पटनायक का चार्ट का चमत्कार शेयरः Coforge
JM Financial की सोनी पटनायक ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Coforge पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1945 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1920 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2000 से 2020 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः West Coast Papers
AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज West Coast Papers के स्टॉक में 556 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/erM5U7q
via
No comments:
Post a Comment