Saturday, August 20, 2022

सोमवार को एक बार फिर शुरू हो रही है मोदी सरकार की निवेश योजना, आप सस्ते में खरीद पाएंगे सोना, चेक करें डिटेल्स

Soverign Gold Bond Scheme: अगर आप गोल्ड में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो मोदी सरकार आपके लिए मौका लेकर आई है। सरकार की इस योजना में आप मार्केट से कम रेट में गोल्ड खरीद सकते हैं। हालांकि, यहां आपको फिजिकली सोना यानी कोई ज्वैलरी या बार या क्वाइन नहीं मिलता। आपका पैसा सोने में निवेश किया जाता है। इस पर आपको रिटर्न मिलता है। मोदी सरकार की योजना Sovereign Gold Bond, 22 अगस्त सोमवार को शुरू हो रही है। ये योजना 5 दिन तक के लिए खुली रहेगी। सस्ते में खरीद सकते हैं सोना Sovereign Gold Bond स्कीम के जरिये आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। ये स्कीम 26 अगस्त को खत्म हो जाएगी। वित्त वर्ष 2022-23 में पहली बार Sovereign Gold Bond का निवेश करने का इश्यू जून में खुला था। अब इसका दूसरा इश्यू अगस्त में आएगा। इस योजना के तहत आपको फिजिकल गोल्ड नहीं मिलता लेकिन पैसा गोल्ड में निवेश किया जाता है। ऐसे कर सकते हैं निवेश आप बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), Clearing Corporation of India (CCIL), कुछ पोस्ट ऑफिस, NSE और BSE से गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। आप चाहें तो एजेंट के जरिए भी इसमें निवेश कर सकते हैं। इतने समय तक होता है निवेश सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है। आप चाहें तो पांच साल के बाद पैसा निकाल सकते हैं। आप अधिकतम 4 किलोग्राम सोने में निवेश कर सकते हैं। यह लिमिट एक फाइनेंशियल ईयर के लिए है। इसका मतलब है कि अगर एक साल में SGB के कई इश्यू आते हैं तो उनमें कुल मिलाकर आपका निवेश 4 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसमें आपको न्यूनतम 1 ग्राम सोना खरीद सकते हैं। सालाना इतना मिलेगा इंटरेस्ट सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज मिलता है। अगर आप SGB को मैच्योरिटी तक रखते हैं तो आपको किसी तरह का कैपिटस गेंस टैक्स नहीं देना पड़ता है। ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड के लिए पेमेंट करने पर आपको 50 रुपये की छूट मिलेगी। राकेश झुनझुनवाला के रिटेल निवेशकों को दिए गए गुरुमंत्र, रखें याद नहीं पड़ेगा पछताना

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TbungRp
via

No comments:

Post a Comment