Saturday, August 20, 2022

Wockhardt ने लागत कम करने के लिए अमेरिका में बंद की अपनी एक उत्पादन इकाई

वॉकहार्ट (Wockhardt) ने 20 अगस्त को एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग के जरिए बताया है कि उसने अमेरिकी न्याय विभाग के साथ कंसेन्ट ऑर्डर पर हस्ताक्षर करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका के इलिनोइस (Illinois) में स्थित अपनी उत्पादन इकाई को लागत घटाने के लिए बंद कर दिया है। वॉकहार्ट ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि कंपनी की इलिनोइस स्थित इकाई को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) के ऑब्जर्वेशन में थी और इसको वार्निंग लेटर भी दिया गया था। इसके मद्देनजर कंपनी ने अमेरिकी न्याय विभाग के साथ कंसेन्ट ऑर्डर (समझौता करार)पर हस्ताक्षर किए हैं। इस कंसेन्ट ऑर्डर की शर्तों के मुताबिक कंपनी ने इलिनोइस स्थित इकाई की सभी गतिविधियों को बंद कर दिया है। इसके साथ ही यूएसएफडीए के साथ कंपनी के सभी मामलों का समाधान हो गया है। कंपनी ने ये भी बताया है कि इस कंसेन्ट ऑर्डर में किसी तरह के वित्तीय मुआवजे का प्रावधान नहीं है। वॉकहार्ट ने स्पष्ट किया कि इलिनोइस स्थित उत्पादन इकाई बंद होने से अमेरिकी बाजार में कंपनी के उत्पादों की उपलब्धता प्रभावित नहीं होगी। 50 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-61% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल कंपनी ने कहा है कि उसने उत्तरी अमेरिकी बाजार के लिए प्रोडक्ट बनाने के लिए कई यूएसएफडीए-अनुमोदित निर्माताओं के साथ करार कर रखा है। इन उत्पादों को अमेरिका उसी ब्रांड वॉकहार्ट के नाम से बेचा जाएगा। वॉकहार्ट के शेयरों पर नजर डालें तो ये स्टॉक शुक्रवार यानी कल के कारोबार में एनएसई पर 28.55 रुपए यानी 12.18 फीसदी की बढ़त के साथ 263 रुपए पर बंद हुआ था। इस स्टॉक का कल तो लो 232 रुपए और कल का हाई 267.35 रुपए था। स्टॉक का 52 वीक हाई 741.98 रुपए और 52 वीक लो 201.50 रुपए का है। वॉकहार्ट का मार्केट कैप 3788 रुपए और वॉल्यूम 5972773 शेयरों का है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PXyH6lh
via

No comments:

Post a Comment