Friday, March 4, 2022

Traffic Challan: ...तो क्या अब ऑटो रिक्शा चालक को भी पहनना पड़ेगा हेलमेट? महाराष्ट्र में ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर का काट दिया 500 रुपये का चालान

Traffic Challan: महाराष्ट्र से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिससे सवाल उठ रहा है कि क्या अब रिक्शा चालकों के लिए ड्राइव करते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल्याण में ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर का हेलमेट न पहनने पर 500 रुपये का चालान काट दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पिछले साल दिसंबर का है, लेकिन ड्राइवर के पास चालान आने के बाद अब यह मामला सामने आया है। दरअसल, आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिसंबर 2021 को मुंबई के कांदिवली इलाके में एक दो पहिया वाहन बिना हेलमेट पहने कहीं जा रहा था। उस दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उसकी तस्वीरें खींच ली, लेकिन गलती से चालान ऑटो रिक्शा चालक गुरुनाथ चिकनकर के नाम पर आ गया है। चालान में तस्वीरें दो पहिया चालक की है, लेकिन ऑटो का नंबर, नाम और मोबाइल नंबर गुरुनाथ का है। ये भी पढ़ें- CBI जांच के लिए आम सहमति वापस लेने वाला 9वां राज्य बना NDA शासित मेघालय, एजेंसी को अब केस-टू-केस आधार पर राज्य सरकार से लेनी होगी अनुमति ऑटो चालक ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को अपनी गलती सुधारने की जरूरत है। इन सब समस्याओं से उसे मानसिक पीड़ा हुई है। रिक्शा ड्राइवर ने इस मामले में मिले जुर्माने और नोटिस को तत्काल रद्द करने की मांग की है। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक कल्याण में ई-चालान की व्यवस्था हाल में शुरू हुई है, जिसकी वजह से कई खामियां सामने आ रही हैं। ऑटो रिक्शा ड्राइवर गुरुनाथ चिकनकर को जब मोबाइल फोन से 500 रुपये जुर्माने का पता चला तो वो हैरान रह गए। फिर उन्होंने कल्याण ट्रैफिक पुलिस से इस मामले के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे ठाणे और मुंबई जाने के लिए कहा। इस पर गुरुनाथ का कहना है कि जब मेरी गलती नहीं है तो मैं काम बंद कर मुंबई और ठाणे धक्के खाने क्यों जाऊं? फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bD7pGJ1
via

No comments:

Post a Comment