Friday, March 4, 2022

TIME magazine की पहली Women of the Year लिस्ट, अमल क्लूनी और अफगान जर्नलिस्ट को मिली जगह

TIME magazine “Women of the year” list : टाइम मैगजीन ने 3 मार्च को अपनी अभी तक की पहली “वुमेन ऑफ द ईयर” लिस्ट जारी की, जिसमें ब्रिटिश-लेबनीज ह्यूमन राइट्स लॉयर अमाल क्लूनी (Amal Clooney), अमेरिकी सिंगर केसी मुसग्रेव्स (Kacey Musgraves) और अफगानी जर्नलिस्ट जहरा जोया (Zahra Joya) को जगह मिली है। 2022 के लिए जारी इस लिस्ट में 12 शख्सियत शामिल हैं और खास बात यह है कि इस लिस्ट को 8 मार्च को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) से पहले जारी किया गया है। 12 महिलाओं को लिस्ट में मिली जगह मैगजीन ने कहा, “2022 में वूमेन ऑफ द ईयर” लिस्ट में 12 महिलाओं को शामिल किया गया है, जो ज्यादा समावेशी और समानतापूर्ण दुनिया के लिए लड़ती हुईं कम्युनिटीज, पीढ़ियों और सीमाओं तक पहुंच गईं। Russia-Ukraine Conflict: क्या है CAATSA, इसका इस्तेमाल हुआ तो इंडिया पर क्या असर पड़ेगा? अमल क्लूनी ने इराक में ISIS का किया सामना अमल क्लूनी को इराक में यजीदीस के साथ काम करने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, जिन्होंने आईएसआईएस (ISIS) की बर्बरता का सामना किया था। एक जेनर ब्लेंडिंग आर्टिस्ट मुसग्रेव्स 2018 में अपनी एलबम गोल्डन ऑवर (Golden Hour) के लिए ग्रैमी अवार्ड जीतने के बाद चर्चा में आई थीं। बीते साल अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद जोया वहां से चली गईं और यूनाइटेड किंगडम में रहते हुए अफगान महिलाओं की कहानियां सुनाती रहीं। इन प्रमुख हस्तियों को भी मिली जगह टाइम मैगजीन की इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाने वाली अन्य महिलाओं में एक्ट्रेस केरी वाशिंगटन (Kerry Washington), सॉफ्टवेयर इंजीनियर ट्रेसी चोउ, पोइट अमांडा गोरमैन, ओलम्पिक चैंपियन एलीसन फेलिक्स, नैस्डैक चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एडेना फ्राइडमैन (Adena Friedman), सिविल राइट्स लॉयर शेरीलिन इफिल, ट्रांस एक्टर माइकला जै रोड्रिग्वेज, हेल्थ एडवोकेट जेनी जोसफ और सोशल एंटरप्रेन्योर अमांडा एनग्युएन शामिल हैं। ट्रेसी चोउ ने ऑनलाइन एब्यूज रोकने के लिए एक एप्लीकेशन तैयार किया टाइम मैगजीन ने कहा कि इस लिस्ट में शामिल कुछ महिलाओं को नए समाधानों पर काम करने के लिए सम्मान मिला है। ट्रेसी चोउ ने ऑनलाइन एब्यूज को रोकने के लिए एक एप्लीकेशन तैयार किया। उन्हें अपने साथ हुए एक खराब अनुभव के बाद ऐसा करने की प्रेरणा मिली थी। एक मिडवाइफ जोसेफ मातृ मृत्यु संकट (maternal mortality crisis) के खात्मे के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। वह इसके लिए “एक बार में एक मिडवाइफ को ट्रेनिंग देती हैं।” मैगजीन ने कहा, वाशिंगटन जैसी महिलाएं कम सशक्त महिलाओं के उत्थान के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रही हैं। टाइम ने कहा, “2016 के चुनाव के बाद, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर केरी वाशिंगटन अपनी राजनीतिक सक्रियता को बढ़ावा देने के लिए अपने सेलिब्रिटी दर्ज के इस्तेमाल के लिए प्रतिबद्ध रहीं।”

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pEyWfez
via

No comments:

Post a Comment