Tuesday, November 19, 2024

International Men’s Day: क्यों मनाया जाता है ये दिन और क्या है इसके पीछे की कहानी? इन स्पेशल मैसेज से दें बधाई!

International Men's Day 2024: आज 19 नवंबर को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day) न सिर्फ समाज में पुरुषों के योगदान को सराहता है बल्कि उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर भी लोगों को जागरूक करने का काम करता है। ये दिन पुरुषों के अधिकार और बलिदान को समर्पित दिन के रूप जाना जाता है। इस दिवस पर लैंगिक समानता, पुरुषों के स्वास्थ्य और उनकी जिंदगी से जुड़े जरूरी मुद्दों पर दुनिया भर में विचार किया जाता है। आइए जानते है क्यों है ये दिन इतना खास; क्या है इसके पीछे का इतिहास?

पुरुषों के योगदान को याद करने का दिन

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस दुनिया भर के पुरुष समुदाय द्वारा इस दुनिया को बनाने और इस मुकाम तक लाने में अहम योगदान के लिए सम्मान देने का दिन है। इस दिन ना सिर्फ पुरुषों के योगदान बल्कि उनके अधिकारों के साथ ही उनकी मानसिक और सामाजिक समस्याओं पर भी विचार करने का दिन होता है। यह पुरुषों और लड़कों के जीवन, उपलब्धियों और भूमिकाओं को पहचानने और उनका जश्न मनाने का अवसर है, खासकर परिवार, विवाह, समुदाय, राष्ट्र निर्माण और बच्चों की देखभाल जैसे क्षेत्रों में पुरुषों के अहम योगदान को याद करने का भी दिन है।

क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस?

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने के पीछे का इतिहास काफी रोचक है। दरअसल 1999 में, वेस्टइंडीज के एक प्रोफेसर, डॉ. जेरोम टीलकसिंह ने अपने पिता का जन्मदिन मनाने के लिए एक नया दिन शुरू किया था। जिसको उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) का नाम दिया था। बाद में इसी दिन को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। जो मुख्य उद्देश्य पुरुषों के स्वास्थ्य, कल्याण और उनके समाज में सकारात्मक योगदान को उजागर करने को लेकर दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं भारत में इस दिन को 2007 से मनाया जा रहा है।

इन कोट्स और शायरी के जरिए पुरुषों को कहें 'हैप्पी मेन्स डे'

1. उन सभी पुरुषों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो अच्छा जीवनसाथी,

बेहतरीन भाई और सबसे महत्वपूर्ण सच्चे दोस्त हैं।

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं।

2. आप अपने परिवार को अपने से ऊपर रखते हैं,

आप कड़ी मेहनत करते हैं ताकि हम अच्छे से रह सकें,

आप जो करते हैं उसके लिए शुक्रिया।

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2024 की शुभकामनाएं।

3.पुरुष दिवस की पावन बेला में

है यही शुभ संदेश

हर दिन आए

आपके जीवन में

लेकर खुशियां विशेष...

4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको 'मेन्स डे'

हमने आपको यह पैगाम भेजा है...

5. पुरुष सिर्फ शारीरिक ताकत से ही नहीं

बल्कि मानसिक ताकत से भी महान बनते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।

6. पुरुष होना इतना भी आसान नहीं है,

हर दिन अग्नि परीक्षा से गुजरना होता है।

रो कर भी दूर नहीं कर सकते अपने गम,

यू!ही घुट-घुट कर रहना पड़ता है।।

7. तुममें कुछ तो खास है,

कोई ऐसे ही पत्थर तो नहीं बन जाता।

बहुत ठोकरें खाई है तुमने,

शायद इसलिए इतने कठोर हो गए हो।।

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें: ‘अनुपमा’ के सेट पर हादसा या हत्या? शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर की मौत, AICWA ने की 1 करोड़ मुआवजे की मांग



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aprdnuB
via

TMKOC: क्या जेठा लाल भी छोड़ देंगे तारक मेहता शो? अब तक ये फेमस कलाकार शो को कह चुके हैं अलविदा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पिछले 16 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। 2008 में शुरू हुआ ये शो अभी तक लोगों का मनोरंजन कर रहा है। बड़े से लेकर बूढ़े हर कोई इस शो का दिवाना है। सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग है। लेकिन पिछले कुछ समय से यह शो काफी ज्यादा चर्चा में रहने लगा, इसकी वजह शो कहानी नहीं बल्कि इसके स्टार कास्ट और मेकर्स के बीच होने वाली लड़ाइयां है। आए दिन इस पॉपुलर शो से किसी ना किसी कलाकार के छोड़ कर जाने की खबर आती रहती है।

हाल ही में शो के सबसे चहते किरदार दिलीप जोशी (जेठा लाल) और प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच लड़ाई होने की बात सामने आई थी। जिसमें ऐसा भी कहा जा रहा कि दिलीप जोशी ने असित मोदी की शर्ट का कॉलर भी पकड़ लिया था। बाद में दिलीप जोशी ने इन सभी बातों को अफवाह करार दिया और कहा की, मैरे और असित के बीच लड़ाई की जो भी बातें चल रही है वह सब झूठी है। यह पहली बार नहीं है कि असित मोदी से शो के किसी स्टार की लड़ाई की बात सामने आई हो इससे पहले भी कई बार प्रोड्यूसर और शो के एक्टर के बीच लड़ाई की खबरें आती रही है। कुछ एक्टर ने सालों साल काम करने के बाद इस शो को छोड़ दिया। कुछ ने तो प्रोड्यूसर को कोर्ट तक भी लेकर गए। आइए जानते हैं कौन-कौन से एक्टर ने लंबे समय तक साथ रहने के बाद इस शो को छोड़ दिया।

किन-किन सितारों ने छोड़ा शो

कुश शाह

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रशंसक तब हैरान रह गए जब कुश शाह ने इस शो छोड़ने की बात कही थी। शो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कुश के सफर को दिखाया गया है। कुश इस शो की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं। शो में कुश ने गोली का किरदार निभाया था, जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया।

दिशा वकानी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिशा वकानी ने जेठा लाल की पत्नी दया गड़ा का किरदार में नजर आई थी। इनकी बात करने के अलग तरीके को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दिशा वकानी ने 2017 में निजी कारणों की वजह से TMKOC से ब्रेक लिया था, इसके बाद से वह अब तक शो में वापस नहीं आईं। शो के मेकर्स उनको वापस लाने के लिए कई प्रयास किए पर वह अभी तक शो में वापसी नहीं की है। इस शो में अब तक दिशा वकानी को कोई रिप्लेस भी नहीं कर पाया है।

गुरुचरण सिंह

TMKOC शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह ने निजी कारणों से 2018 में शो छोड़ दिया था। वह अपने बीमार पिता के साथ समय बिताने के लिए शो से ब्रेक लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जाता है कि, गुरुचरण सिंह और प्रोडक्शन हाउस के बीच विवाद की अफवाहें थीं, लेकिन उन्होंने कभी भी इन मुद्दों की सार्वजनिक रूप से कोई भी बात नहीं की। पिछले कुछ समय पहले गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर आई थी, परेशान पिता ने FIR भी दर्ज करवाया। इनकी काफी तलाश भी हुई, लेकिन लापता होने के 25 दिन बाद वह खुद ही लौट आए। लौटने के बाद उन्होंने बताया कि वह धार्मिक यात्रा पर गए थे।

शैलेश लोढ़ा

शैलेश लोढ़ा में TMKOC शो में तारक मेहता का किरदार निभाया था। वह शो की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े थे। लेकिन किसी वजह से तारक मेहता का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने 2022 में शो छोड़ दिया। एक्टर ने शो के मेकर्स पर कई आरोप भी लगाए थे। यह मामला कोर्ट में भी गया था। शैलेश ने अपना बकाया फीस ना देने पर प्रोड्यूसर पर केस किया था, इस केस में शैलेश को जीत मिली और असित मोदी को इनका बकाया पेमेंट देना पड़ा।

राज अनादकट

टप्पू के रूप में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले राज अनादकट ने 2023 में शो को छोड़ने की घोषणा की थी। राज ने नौ साल तक टप्पू का किरदार निभाया था।

नेहा मेहता

नेहा मेहता ने TMKOC शो में अंजलि मेहता का किरदार निभाया था, लेकिन 2020 में उन्होंने शो छोड़ दिया। तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा के साथ उनका रोल कहानी के मुख्य कलाकारों में से एक थी। नेहा ने प्रोडक्शन हाउस के साथ मतभेदों के कारण साल 2020 में शो को छोड़ दिया।

मोनिका भदौरिया

बावरी (बागा की प्रेमिका) की रूप में फेमस होने वाली मोनिका भदौरिया ने 2019 में नए अवसरों की तलाश के लिए इस शो को अलविदा कह दिया। वह लगभग छह साल तक शो का हिस्सा रहीं।

निधि भानुशाली

अपनी पढ़ाई पर ध्यान के कारण सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली निधि ने शो को अलविदा कह दिया। वह मुंबई के एक कॉलेज में बीए की डिग्री हासिल कर रही थी और उसने अपनी पढ़ाई के लिए ज्यादा समय देने का फैसला किया। निधि बाद पलक सिंधवानी ने सोनू की भूमिका निभाई।

भव्य गांधी

TMKOC में भव्य गांधी ने टप्पु का किरदार निभाया था। उन्होंने आठ साल से ज्यादा समय बाद इस शो छोड़ दिया। भव्य गांधी के शो छोड़ने के बाद 19 वर्षीय राज अनादकट ने टप्पु की भूमिका निभाई थी। राज जल्द ही टप्पु के रोल में घर-घर में फेमस हो गए।

जेनिफर मिस्त्री

जेनिफर मिस्त्री, मिसेज रोशन सोढ़ी के रूप में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं। वह शो के कलाकारों का एक अहम हिस्सा रही हैं। रोशन की पत्नी के रूप में जेनिफर ने अपने किरदार से कई प्रशंसक बनाए।

पलक सिंधवानी

निधि भानुशाली के शो से जाने के बाद एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने सोनू भिड़े का किसदार निभाया था। लेकिन पलक ने भी रातों रात इस शो को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही उन्होंने शो के मेकर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था।

The Sabarmati Report: इस राज्य में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट', CM ने किया बड़ा ऐलान



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rRf93tN
via

पावर, ऑयल और कोल से जुड़ी ग्रीन पोर्टफोलियो वाली और कंपनियों के IPO भी आ सकते हैं : DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे

सरकार ने कल PSU कंपनियों के डिविडेंड, बोनस, शेयर बायबैक और स्टॉक स्प्लिट के गाइडलाइन में बदलाव किया है। DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने CNBC आवाज़ से खास बातचीत में कहा की इससे कंपनियां ज्यादा कैपेक्स कर सकेंगी साथ ही शेयरहोल्डर्स के हितों का भी ध्यान रखा गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की जल्द ही और कई कंपनियों के आईपीओ आ सकते हैं। ग्रीन एनर्जी से जुड़ी सरकारी कंपनियों का IPO आ सकते हैं। DIPAM सेक्रेटरी से खास बातचीत की सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।

शेयरधारकों के हितों को ध्यान में रखकर लिए जा रहे फैसले

तुहिन कांत पांडे ने कहा कि शेयरधारकों के हितों को ध्यान में रखकर फैसले लिए जा रहे हैं। सरकारी कंपनियों के लिए नेटवर्थ शर्त आसान होने से कैपेक्स के लिए ज्यादा पैसा बचेगा। जिसके कंपनियां अपनी विकास योजनाओं पर ज्यादा खर्च कर पाएंगी। डिविडेंड कितना देना है इस पर अंतिम फैसला कंपनी का होगा। सरकारी NBFCs के लिए 4 फीसदी नेटवर्थ की शर्त हटाई गई है। NBFCs के लिए कैपिटल उर्जा की तरह है। इस फैसले से NBFCs की कैपिटल जरूरतें पूरी होगी और सरकारी NBFCs ज्यादा लेंडिंग कर सकेंगे।

PSUs शेयरों में जोरदार तेजी, कैपिटल रीस्ट्रक्चरिंग पर नई गाइडलाइंस ने सरकारी कंपनियों में भरा जोश

सरकारी बैंकों और इंश्योरेंस के लिए आएंगे अलग गाइडलाइन

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि नियमों में बदलाव सभी कंपनियों पर लागू नहीं होंगे। सरकारी बैंक और इंश्योरेंस कंपनियों पर ये नियम लागू नहीं होंगे। सरकारी बैंकों और इंश्योरेंस के लिए अलग गाइडलाइन आएंगे। बायबैक नियमों से शेयरहोल्डर्स को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है। कैश के इस्तेमाल के लिए बायबैक नियमों में बदलाव किया गया है। बायबैक में हिस्सा लेकर शेयरहोल्डर फायदा उठा सकेंगे। तुहिन कांत पांडे ने आगे बताया कि पावर, ऑयल और कोल से जुड़ी ग्रीन पोर्टफोलियो वाली कंपनियों के IPO भी आ सकते हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zQwPtSZ
via

₹50,000 महीना है सैलरी? 8-3-4 नियम से सिर्फ 15 साल में बन सकते हैं करोड़पति

काफी संख्या में लोग बचत यानी सेविंग्स के जरिए करोड़पति बनने की ख्वाहिश रखते हैं। हालांकि शायद ही कोई यह जानता हो कि 50,000 रुपये प्रति महीने की सैलरी पर भी ऐसा करना संभव है। यह सुनने में भले ही थोड़ा हैरानी भरा लगा, लेकिन अगर आपने चक्रवृद्धि ब्याज की ताकत को समझ लिया, तो आप आसानी से 15 सालों में इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको 8-4-3 के नियम को अपनाना होगा। साथ ही इस पूरी अवधि के दौरान निवेश में अनुशासन बनाए रखना होगा। आइए समझते हैं कि कैसे 8-4-3 का फार्मूला, चक्रवृद्धि ब्याज के साथ मिलकर किसी को करोड़पति बनने में मदद कर सकता है।

चक्रवृद्धि ब्याज यानी कंपाउंडिंग की ताकत क्या है?

कंपाउंडिंग निवेश का वह तरीका है, जिससे साल दर साल तेजी से पैसा बढ़ता है। इस तरीके में निवेश पर मिलने वाले ब्याज को निकाला नहीं जाता है, बल्कि उसे वापस निवेश कर दिया जाता है। इससे हर साल निवेश की राशि बढ़ती जाती है और उस पर मिलने वाला ब्याज भी उसी के मुताबिक बढ़ता जाता है। इस तरीके के काफी कम समय में पैसा कई गुना बढ़ जाता है।

8-4-3 का फॉर्मूला क्या है

8-4-3 का फॉर्मूला कंपाउंडिंग से जुड़ा हुआ है। इस फॉर्मूले को अपना कर निवेशक अपने पैसे पर तेजी से रिटर्न पा सकता है। आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं:

मान लीजिए किसी की सैलरी 50,000 रुपये है। इसमें से वह करीब 40% यानी 20,000 रुपये किसी ऐसे जगह पर निवेश करता है, जहां उसे औसतन सालाना 12 फीसदी ब्याज मिलता है। इस तरह से वह आठ साल में 32 लाख रुपये कमा सकता है। यानी पहले 32 लाख रुपये आठ साल में मिलते हैं, लेकिन अगले 32 लाख रुपये उसी ब्याज दर पर चार साल में मिलेंगे। इस तरीके से 12 साल बाद उसे 64 लाख रुपये का रिटर्न मिल सकता है।

अब, अगर कोई व्यक्ति तीन और साल के लिए अपने निवेश को उसी तरह छोड़ देता है और 20,000 रुपये का निवेश जारी रखता है, तो इन 3 सालों में उसके निवेश की कुल वैल्यू 64 लाख रुपये से बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो जाएगी।

हालांकि, किसी भी एसेट्स (शेयर, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, बैंक एफडी, गोल्ड और दूसरी इनवेस्टमेंट स्कीमों) में पैसा लगाने से पहले, लोगों को किसी सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स से परामर्श लेने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें- निवेश शुरू करने से पहले क्या लोन पूरी तरह से चुका देना समझदारी है?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/v0pIAU6
via

Monday, November 18, 2024

Gainers & Losers:लाल निशान में बंद हुआ बाजार, 18 नवंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। IT इंडेक्स 2 % से ज्यादा फिसला। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी गिरावट रही जबकि मेटल इंडेक्स में 2% से ज्यादा की तेजी रही। ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 77,339.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 78.90 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 23,453.80 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 184 प्वाइंट चढ़कर 50,363 पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों पर दिखा सबसे ज्यादा हलचल

Muthoot Finance (Rs 1,890.45, 6.5%) | आज यह शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इसके साथ ही मुथूट फाइनेंस का AUM बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है, जो कि कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है। अन-सिक्योर्ड लेडिंग पर RBI के प्रतिबंधों के बीच गोल्ड लोन की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है।

Crompton Greaves Consumer Electrical (Rs 384, 3.5%) | आज शेयर में 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने FY25 की सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ा है। इस खबर के बाद आज इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 27.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 124.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6.4 फीसदी बढ़कर 1896 करोड़ रुपये हो गया।

Hero MotoCorp (Rs 4,728, 2.7%) | आज यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, नोमुरा और नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने ग्रामीण मांग में सुधार, आगामी लॉन्च और मार्जिन में सुधार को देखते हुए स्टॉक को Buy रेटिंग दी है।

NALCO (Rs 238.81, 8.6%) | चीन ने पिछले सप्ताह चुनिंदा कमोडिटीज और दूसरे प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट के लिए टैक्स रिबेट में कटौती करने या उसे कैंसिल करने का फैसला किया है। यह फैसला 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा। जिसके चलते आज । सबसे ज्यादा 9 प्रतिशत तेजी नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी यानि नाल्को के शेयरों में देखने को मिली।

IGL (Rs 325.3, -19.8%) | इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड जैसी सिटी गैस कंपनियों के शेयर में सोमवार 18 नवंबर को भारी गिरावट आई। यह गिरावट भारत सरकार के एक फैसले के बाद आई है। सरकार ने सिटी गैस कंपनियों के एपीएम गैस आवंटन में 20% की कटौती कर दी है। आईजीएल ने 16 अक्टूबर को घोषित 20 प्रतिशत की कटौती के मुकाबले क्रमशः 10 प्रतिशत अतिरिक्त कटौती की सूचना दी है।

MGL (Rs 1,128.35, -14.04%) | महानगर गैस लिमिटेड (MGL) जैसी सिटी गैस कंपनियों के शेयर में सोमवार 18 नवंबर को भारी गिरावट आई। यह गिरावट भारत सरकार के एक फैसले के बाद आई है। सरकार ने सिटी गैस कंपनियों के एपीएम गैस आवंटन में 20% की कटौती कर दी है। यह लगातर दूसरा महीना है, जब सरकार ने इनके गैस आवंटन में कटौती की है। इन कंपनियों के लिए एडमिनिस्ट्रेडेट प्राइस मेकेनिज्म (APM) के तहत अब कुल गैस उपलब्धता 40% से 45% के बीच है, जो एक महीने पहले 65% से 70% थी। वित्त वर्ष 2021 में आवंटन का यह आंकड़ा 154% था।

Honasa Consumer (Rs 297.25, -20%) | Honasa Consumer के शेयर आज 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। इसके साथ ही मामाअर्थ के शेयरों का भाव अब इसके 324 रुपये के IPO प्राइस के भी नीचे चला गया है। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों के ऐलान के बाद आया है। होनसा कंज्यूमर सितंबर तिमाही के दौरान घाटे में रही। यह पिछली 5 तिमाहियों में पहली बार है, जब कंपनी ने घाटा दर्ज किया है।

TCS (Rs 4,017.15, -3.1%) | निफ्टी आईटी सूचकांक में शामिल अन्य कंपनियों के साथ टीसीएस में भी लगभग 4% की गिरावट आई, जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि चालू आर्थिक विकास, मजबूत रोजगार बाजार तथा मुद्रास्फीति के 2 प्रतिशत लक्ष्य से ऊपर बने रहने के कारण ब्याज दरों में कटौती करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Bharat Dynamics (Rs 940.35, -4.97%) | आज यह शेयर 3.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 17 फीसदी गिरकर 123 करोड़ रुपये पर रहा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/wqaRhtf
via

Post Office: पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम, 5 साल तक हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपये

Post Office Income: क्या आप अपने निवेश पर नियमित मंथली इनकम चाहते हैं? सरकार की गारंटी के साथ सुरक्षित विकल्प तलाश रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह योजना रिटायरमेंट के बाद पैसे की दिक्कत से बचाने और सेविंग को सुरक्षित रखने का अच्छा तरीका है।

क्या है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)?

POMIS एक छोटी सेविंग योजना है, जिसे सरकार ने स्थिर मंथली इनकम देने क लिए डिजाइन किया है। ये हैं इसके फायदे।

न्यूनतम जमा: ₹1,000 (₹1,000 के मल्टीपल में)

अधिकतम जमा: ₹9 लाख (सिंगल अकाउंट) या ₹15 लाख (जॉइंट अकाउंट)

पीरियड: 5 साल (तय)

ब्याज दर (2024)

ब्याज दर: 7.4% प्रति साल

पात्रता

सिंगल वयस्क

अधिकतम तीन वयस्कों तक के जॉइंट अकाउंट

अभिभावक नाबालिगों या मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए

10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग अपने नाम पर

मंथली इनकम कैसे कैलकुलेट करें?

POMIS के तहत मंथली इनकम की कैलकुलेशन का फॉर्मूला:

मंथली इनकम = जमा राशि × ब्याज दर ÷ 12

उदाहरण:

₹5 लाख → ₹3,083 मंथली

₹9 लाख → ₹5,550 मंथली

₹15 लाख → ₹9,250 मंथली

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

न्यूनतम ₹1,000 से खाता खोला जा सकता है।

एक व्यक्ति के सभी खातों में जमा ₹9 लाख से अधिक नहीं हो सकता।

जॉइंट अकाउंट में ₹15 लाख तक का निवेश संभव है।

ब्याज का पेमेंट

ब्याज हर महीने क्रेडिट किया जाता है।

पेमेंट ECS या लिंक्ड सेविंग अकाउंट में ऑटो-क्रेडिट के माध्यम से लिया जा जा सकता है।

अनक्लेम्ड ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलता।

ब्याज इनकम टैक्सेबल है।

प्रीमैच्योर पैसा निकालना

1 साल के बाद निकासी की अनुमति, लेकिन जुर्माने के साथ:

1–3 साल: 2% कटौती।

3–5 साल: 1% कटौती।

मैच्योरिटी के फायदे

खाता 5 साल बाद मैच्योर होता है।

मैच्योरिटी पर जमा की गया बेसिक अमाकउंट वापस कर दिया जाता है।

खाता धारक की मृत्यु होने पर नामित व्यक्ति या कानूनी उत्तराधिकारी खाता बंद कर सकते हैं।

POMIS क्यों चुनें?

सुरक्षित रिटर्न: सरकार इसे चला रही है और इसमें पैसा पूरे तरीके से सेफ है।

नियमित इनकम: रिटायर व्यक्तियों और कंजर्वेटिव निवेशकों को होगा फायदा।

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ARbHc38
via

Sunday, November 17, 2024

Enviro Infra Engineers IPO: 22 नवंबर को खुलेगा आईपीओ, कंपनी के कारोबार से फाइनेंशियल तक तमाम डिटेल

Enviro Infra Engineers IPO: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा 18 नवंबर को की जाएगी। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 26 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इसके अलावा, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 21 नवंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के तहत 3.87 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सेलिंग शेयरहोल्डर्स (प्रमोटर्स) द्वारा 52.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

दिल्ली में जैन फैमिली द्वारा प्रमोटेड इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 1 लाख इक्विटी शेयर अलग रखे हैं। इसके अलावा, नेट इश्यू साइज आकार का आधा हिस्सा (कर्मचारी हिस्से को छोड़कर) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

Enviro Infra Engineers कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से होने वाली आय में से 181 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। कंपनी अपनी सब्सिडियरी EIEL मथुरा इंफ्रा इंजीनियर्स के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मथुरा में 60 MLD STP के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, 120 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। शेष राशि का इस्तेमाल अज्ञात अधिग्रहणों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा।

Enviro Infra Engineers का कोराबार

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स गवर्नमेंट अथॉरिटी/बॉडी के लिए वाटर और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स और वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में लगी हुई है। पिछले सात वर्षों में कंपनी ने पूरे भारत में 28 ऐसे प्रोजेक्ट्स डेवलप किए हैं। जून 2024 तक इसके पास 1906.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जिसमें 21 चालू वाटर और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का मुकाबला Va Tech Wabag, विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया, EMS और ION एक्सचेंज जैसी लिस्टेड कंपनियों से है। कंपनी द्वारा अधिकांश STP में स्थापित ट्रीटमेंट प्रोसेस जीरो लिक्विड डिस्चार्ज-कंप्लायंट है और ट्रीटेड वाटर का उपयोग बागवानी, धुलाई, रेफ्रिजरेशन और अन्य प्रोसेस इंडस्ट्रीज के लिए किया जा सकता है। हेम सिक्योरिटीज इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।

Enviro Infra Engineers का फाइनेंशियल

फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का नेट प्रॉफिट बढ़कर 110.5 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 55 करोड़ रुपये से 101 फीसदी अधिक है। इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू राजस्व 338.1 करोड़ रुपये से 115.6 फीसदी बढ़कर 728.9 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 को समाप्त तीन महीने की अवधि में मुनाफा 205.6 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 30.8 करोड़ रुपये रहा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/39kxWPh
via