International Men's Day 2024: आज 19 नवंबर को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day) न सिर्फ समाज में पुरुषों के योगदान को सराहता है बल्कि उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर भी लोगों को जागरूक करने का काम करता है। ये दिन पुरुषों के अधिकार और बलिदान को समर्पित दिन के रूप जाना जाता है। इस दिवस पर लैंगिक समानता, पुरुषों के स्वास्थ्य और उनकी जिंदगी से जुड़े जरूरी मुद्दों पर दुनिया भर में विचार किया जाता है। आइए जानते है क्यों है ये दिन इतना खास; क्या है इसके पीछे का इतिहास?
पुरुषों के योगदान को याद करने का दिन
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस दुनिया भर के पुरुष समुदाय द्वारा इस दुनिया को बनाने और इस मुकाम तक लाने में अहम योगदान के लिए सम्मान देने का दिन है। इस दिन ना सिर्फ पुरुषों के योगदान बल्कि उनके अधिकारों के साथ ही उनकी मानसिक और सामाजिक समस्याओं पर भी विचार करने का दिन होता है। यह पुरुषों और लड़कों के जीवन, उपलब्धियों और भूमिकाओं को पहचानने और उनका जश्न मनाने का अवसर है, खासकर परिवार, विवाह, समुदाय, राष्ट्र निर्माण और बच्चों की देखभाल जैसे क्षेत्रों में पुरुषों के अहम योगदान को याद करने का भी दिन है।
क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस?
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने के पीछे का इतिहास काफी रोचक है। दरअसल 1999 में, वेस्टइंडीज के एक प्रोफेसर, डॉ. जेरोम टीलकसिंह ने अपने पिता का जन्मदिन मनाने के लिए एक नया दिन शुरू किया था। जिसको उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) का नाम दिया था। बाद में इसी दिन को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। जो मुख्य उद्देश्य पुरुषों के स्वास्थ्य, कल्याण और उनके समाज में सकारात्मक योगदान को उजागर करने को लेकर दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं भारत में इस दिन को 2007 से मनाया जा रहा है।
इन कोट्स और शायरी के जरिए पुरुषों को कहें 'हैप्पी मेन्स डे'
1. उन सभी पुरुषों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो अच्छा जीवनसाथी,
बेहतरीन भाई और सबसे महत्वपूर्ण सच्चे दोस्त हैं।
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं।
2. आप अपने परिवार को अपने से ऊपर रखते हैं,
आप कड़ी मेहनत करते हैं ताकि हम अच्छे से रह सकें,
आप जो करते हैं उसके लिए शुक्रिया।
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2024 की शुभकामनाएं।
3.पुरुष दिवस की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आए
आपके जीवन में
लेकर खुशियां विशेष...
4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको 'मेन्स डे'
हमने आपको यह पैगाम भेजा है...
5. पुरुष सिर्फ शारीरिक ताकत से ही नहीं
बल्कि मानसिक ताकत से भी महान बनते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।
6. पुरुष होना इतना भी आसान नहीं है,
हर दिन अग्नि परीक्षा से गुजरना होता है।
रो कर भी दूर नहीं कर सकते अपने गम,
यू!ही घुट-घुट कर रहना पड़ता है।।
7. तुममें कुछ तो खास है,
कोई ऐसे ही पत्थर तो नहीं बन जाता।
बहुत ठोकरें खाई है तुमने,
शायद इसलिए इतने कठोर हो गए हो।।
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें: ‘अनुपमा’ के सेट पर हादसा या हत्या? शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर की मौत, AICWA ने की 1 करोड़ मुआवजे की मांग
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aprdnuB
via
No comments:
Post a Comment