Friday, December 2, 2022

UK May Face 'Prolonged Period' of Excess Deaths following Covid Pandemic. Here's Why

The experts noted that some people who would have come to the hospital did not come because of the perceived risk of being in hospital during Covid-19

from Top World News- News18.com https://ift.tt/RkBIXdH

Thursday, December 1, 2022

IRCTC Tour Package: क्रिसमस और नये साल का जश्न मनाए गोवा के बीच पर, होटल, फ्लाइट, फूड सब है शामिल

IRCTC Goa Tour Package: क्या आप भी क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में समुद्र किनारे घूमने का प्लान कर रहे हैं। तो आपके लिए अच्छा है। आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC) सस्ते में नया साल समुद्र किनारे मस्ती करते हुए सेलिब्रेट करने का मौका लेकर आया है। IRCTC गोवा घूमने के लिए आपके लिए सस्ता और बेस्ट ऑप्शन लेकर आई है। IRCTC क्रिसमस टूर पैकेज का नाम- Christmas Special Goa Gateway पैकेज - 4 रात और 5 दिन ट्रैवल - फ्लाइट डेस्टिनेशन - नार्थ और साउथ गोवा टूर पैकेज की डेट्स – 22 दिसंबर 2022 मिलेगी ये सर्विस – फ्लाइट, होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट और फूड (5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर) टूर पैकेज डिटेल्स IRCTC का गोवा पैकेज 5 दिन और 4 रातों का है। ये टूर पैकेज अक्टूबर और नवंबर के लिए है। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको लखनऊ से गोवा की फ्लाइट मिलेगी। अगर आप इस पैकेज के तहत यात्रा करना चाहते हैं तो फ्लाइट, होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए प्रति व्यक्ति 51,000 रुपये खर्च करने होंगे। अगर दो व्यक्ति यात्रा कर रहे हैं तो 40,500 रुपये देने होंगे। तीन लोग घूम रहे हैं तो 38,150 रुपये देने होंगे। बच्चों के साथ सरकारी कर्मचारी इस पर LTC का फायदा उठा सकते हैं। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको तमाम जानकारी मिल जाएगी। ये टूर पैकेज पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर मिल रहा है। IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप क्रिसमस की शाम को यादगार बनाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज ले सकते हैं। गोवा में घुमाई जाएंगी ये जगह गोवा टूर के दौरान साउथ गोवा में मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कण्डोलिम बीच, सिन्कवेर बीच, स्नो पार्क, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च आदि घुमाए जाएंगे।   The festive breeze is here! Spend your Christmas vacation with IRCTC's Goa tour package & relish the delish cuisine, beaches, vibrant Goan culture & more. Book on https://ift.tt/iJ1amKv — IRCTC (@IRCTCofficial) November 21, 2022   Market today: बाजार पर और मजबूत हुई बुल्स की पकड़, Nifty 18800 के ऊपर हुआ बंद

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QTb90Y4
via

Here's What Netflix CEO Reed Hastings Said About Having Ads On The Platform

Netflix Inc cofounder Reed Hastings said on Wednesday he was "wrong" to resist ads for his streaming service.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ZrDAulO

Seeing Your Twitter Follower Drop? You’re Not Alone: Here’s Why

Twitter has been accused of hosting millions of spam/bot accounts and Musk wants to purge them, which means your followers could drop.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/BhwSXOn

सरकार ने देश में निकाले गए ऑयल और डीजल के एक्सपोर्ट से Windfall Tax घटाया, जानिए क्या है नया रेट

भारत सरकार ने 1 दिसंबर से ऑयल और डीजल के एक्सपोर्ट पर से विंडफॉल टैक्स (windfall tax) हटाने का ऐलान किया है। लेकिन यह फायदा सिर्फ देश में निकाले गए ऑयल और डीजल के लिए है। नए फैसले के बाद देश में निकाले गए ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटकर 4900 रुपए प्रति टन हो गया है। वहीं डीजल एक्सपोर्ट्स (Oil Exports) पर यह घटकर 6.5 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। सरकारी आदेश के मुताबिक, windfall tax में कटौती शुक्रवार 2 दिसंबर से लागू हो जाएगी। सरकार ने इसी साल 1 जुलाई से क्रूड पेट्रोलियम के एक्सपोर्ट पर Windfall Tax या स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) लगाने का फैसला किया था। इंटरनेशनल मार्केट में रिफाइंड क्रूड आयल के निर्यात से ऑयल कंपनियों को काफी प्रॉफिट हो रहा था जिसे देखते हुए सरकार ने यह Windfall Tax लगाया था। अभी हर 15 दिन में सरकार Windfall Tax की समीक्षा करती है ताकि इंटरनेशनल ऑयल मार्केट के हिसाब से कीमतें तय की जा सकें। सरकार ने कितना लगाया था Windfall Tax? भारत सरकार ने इस साल 1 जुलाई से ऑयल-डीजल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स लगाने का फैसला किया था। ऑयल कंपनियों के बंपर मुनाफे को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया था। तब एक लीटर पेट्रोल और एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के निर्यात पर 6 रुपए प्रति लीटर का Windfall Tax लगाया गया था। एक बैरल के हिसाब से यह 12 डॉलर तय किया गया था। वहीं डीजल के निर्यात पर 13 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से Windfall Tax लगना शुरू हुआ था। एक बैरल डीजल के लिए यह 26 डॉलर तय किया गया था। इसके साथ ही डोमेस्टिक क्रूड प्रोडक्शन पर 23,250 रुपए प्रति टन के हिसाब से Windfall Tax लगाया गया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tYibImx
via

Neuralink Human Trials In 6 Months Says Elon Musk: What Is It, How Does It Work And More

Neuralink has been in the works for many years now, and it seems Musk is now ready to bring it for human trials.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Z9dKJx7

Market today: बाजार पर और मजबूत हुई बुल्स की पकड़, Nifty 18800 के ऊपर हुआ बंद

आज भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार आठवें कारोबारी दिन बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे। सेंसेक्स-निफ्टी आज भी नया हाई लगाते नजर आए। यूएस फेड की तरफ से आगे ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी की उम्मीद ने बाजार में जोश भर दिया। कोरोबार के अंत में सेंसेक्स 184.54 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 63284.19 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54.20 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 18812.50 के स्तर पर बंद हुआ। दिसंबर महीने की शुरुआत बाजार ने तेजी के साथ की थी। कारोबारी सत्र के पहले आधे हिस्से में बढ़त कायम रही। जबकि दूसरे आधे हिस्से में कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिली। इससे बाजार ऊपर से कुछ फिसला। लेकिन अंत में हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। शुक्रवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के साथ बाजार हल्की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में आईटी, मेटल और रियल्टी शेयर जोश में रहे। जबकि एनर्जी, ऑटो और एफएमसीजी पर दबाव रहा। आज की खास बात ये रही कि छोटे मझोले शेयर दिग्गजों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए। अब हमें जोरदार तेजी के बाद आगे थोड़ा कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। हालांकि अच्छे ग्लोबल संकेत बाजार का ओवरऑल टोन पॉजिटिव बनाए रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में मिड और स्माल कैप की बढ़ती भागीदारी एक शुभ संकेत है। इस समय बाजार में हर गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए। इसके साथ ही बहुत ज्यादा उत्साह में आकर किसी खास सेक्टर या स्टॉक में बहुत बड़ी पोजीशन लेने से बचें। इंडेक्स के हैवी वेट और मिड कैप के क्वलालिटी शेयरों पर ही दांव लगाएं। शेयर खान के गौरव रत्न पारखी का कहना है कि बाजार के स्ट्रक्चर से यह संकेत मिलता है कि यह तेजी कायम रहेगी। निफ्टी हमें शॉर्ट टर्म में 19000 की तरफ जाता नजर आएगा। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 18700 और 18600 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। घरेलू संस्थागत निवेशकों के रुख में बड़ा बदलाव, नवंबर में की 6300 करोड़ रुपये की बिकवाली कोटक सिक्यरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अधिकांश पॉजिटिव फैक्टर अभी भी काम हैं। लेकिन अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी उम्मीद से ज्यादा रहती है तो नियर टर्म में भारी बिकवाली देखने को मिल सकती है। निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर एक छोटा बीयरिश कैंडल बनाया। ये बुल्स और बियर के बीच अनिश्चतता का संकेत है। हालांकि बाजार का व्यापक आधार अभी भी बुलिश है। लेकिन अस्थाई ओवरबॉट स्थिति के कारण हमें ऊपर से कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। ट्रेडर्स के लिए 18700-18650 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि 18900 और 19000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IFbx1EX
via