Thursday, December 1, 2022

IRCTC Tour Package: क्रिसमस और नये साल का जश्न मनाए गोवा के बीच पर, होटल, फ्लाइट, फूड सब है शामिल

IRCTC Goa Tour Package: क्या आप भी क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में समुद्र किनारे घूमने का प्लान कर रहे हैं। तो आपके लिए अच्छा है। आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC) सस्ते में नया साल समुद्र किनारे मस्ती करते हुए सेलिब्रेट करने का मौका लेकर आया है। IRCTC गोवा घूमने के लिए आपके लिए सस्ता और बेस्ट ऑप्शन लेकर आई है। IRCTC क्रिसमस टूर पैकेज का नाम- Christmas Special Goa Gateway पैकेज - 4 रात और 5 दिन ट्रैवल - फ्लाइट डेस्टिनेशन - नार्थ और साउथ गोवा टूर पैकेज की डेट्स – 22 दिसंबर 2022 मिलेगी ये सर्विस – फ्लाइट, होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट और फूड (5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर) टूर पैकेज डिटेल्स IRCTC का गोवा पैकेज 5 दिन और 4 रातों का है। ये टूर पैकेज अक्टूबर और नवंबर के लिए है। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको लखनऊ से गोवा की फ्लाइट मिलेगी। अगर आप इस पैकेज के तहत यात्रा करना चाहते हैं तो फ्लाइट, होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए प्रति व्यक्ति 51,000 रुपये खर्च करने होंगे। अगर दो व्यक्ति यात्रा कर रहे हैं तो 40,500 रुपये देने होंगे। तीन लोग घूम रहे हैं तो 38,150 रुपये देने होंगे। बच्चों के साथ सरकारी कर्मचारी इस पर LTC का फायदा उठा सकते हैं। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको तमाम जानकारी मिल जाएगी। ये टूर पैकेज पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर मिल रहा है। IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप क्रिसमस की शाम को यादगार बनाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज ले सकते हैं। गोवा में घुमाई जाएंगी ये जगह गोवा टूर के दौरान साउथ गोवा में मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कण्डोलिम बीच, सिन्कवेर बीच, स्नो पार्क, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च आदि घुमाए जाएंगे।   The festive breeze is here! Spend your Christmas vacation with IRCTC's Goa tour package & relish the delish cuisine, beaches, vibrant Goan culture & more. Book on https://ift.tt/iJ1amKv — IRCTC (@IRCTCofficial) November 21, 2022   Market today: बाजार पर और मजबूत हुई बुल्स की पकड़, Nifty 18800 के ऊपर हुआ बंद

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QTb90Y4
via

No comments:

Post a Comment