आज भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार आठवें कारोबारी दिन बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे। सेंसेक्स-निफ्टी आज भी नया हाई लगाते नजर आए। यूएस फेड की तरफ से आगे ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी की उम्मीद ने बाजार में जोश भर दिया। कोरोबार के अंत में सेंसेक्स 184.54 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 63284.19 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54.20 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 18812.50 के स्तर पर बंद हुआ। दिसंबर महीने की शुरुआत बाजार ने तेजी के साथ की थी। कारोबारी सत्र के पहले आधे हिस्से में बढ़त कायम रही। जबकि दूसरे आधे हिस्से में कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिली। इससे बाजार ऊपर से कुछ फिसला। लेकिन अंत में हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। शुक्रवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के साथ बाजार हल्की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में आईटी, मेटल और रियल्टी शेयर जोश में रहे। जबकि एनर्जी, ऑटो और एफएमसीजी पर दबाव रहा। आज की खास बात ये रही कि छोटे मझोले शेयर दिग्गजों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए। अब हमें जोरदार तेजी के बाद आगे थोड़ा कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। हालांकि अच्छे ग्लोबल संकेत बाजार का ओवरऑल टोन पॉजिटिव बनाए रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में मिड और स्माल कैप की बढ़ती भागीदारी एक शुभ संकेत है। इस समय बाजार में हर गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए। इसके साथ ही बहुत ज्यादा उत्साह में आकर किसी खास सेक्टर या स्टॉक में बहुत बड़ी पोजीशन लेने से बचें। इंडेक्स के हैवी वेट और मिड कैप के क्वलालिटी शेयरों पर ही दांव लगाएं। शेयर खान के गौरव रत्न पारखी का कहना है कि बाजार के स्ट्रक्चर से यह संकेत मिलता है कि यह तेजी कायम रहेगी। निफ्टी हमें शॉर्ट टर्म में 19000 की तरफ जाता नजर आएगा। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 18700 और 18600 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। घरेलू संस्थागत निवेशकों के रुख में बड़ा बदलाव, नवंबर में की 6300 करोड़ रुपये की बिकवाली कोटक सिक्यरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अधिकांश पॉजिटिव फैक्टर अभी भी काम हैं। लेकिन अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी उम्मीद से ज्यादा रहती है तो नियर टर्म में भारी बिकवाली देखने को मिल सकती है। निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर एक छोटा बीयरिश कैंडल बनाया। ये बुल्स और बियर के बीच अनिश्चतता का संकेत है। हालांकि बाजार का व्यापक आधार अभी भी बुलिश है। लेकिन अस्थाई ओवरबॉट स्थिति के कारण हमें ऊपर से कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। ट्रेडर्स के लिए 18700-18650 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि 18900 और 19000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IFbx1EX
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment