Thursday, December 1, 2022

सरकार ने देश में निकाले गए ऑयल और डीजल के एक्सपोर्ट से Windfall Tax घटाया, जानिए क्या है नया रेट

भारत सरकार ने 1 दिसंबर से ऑयल और डीजल के एक्सपोर्ट पर से विंडफॉल टैक्स (windfall tax) हटाने का ऐलान किया है। लेकिन यह फायदा सिर्फ देश में निकाले गए ऑयल और डीजल के लिए है। नए फैसले के बाद देश में निकाले गए ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटकर 4900 रुपए प्रति टन हो गया है। वहीं डीजल एक्सपोर्ट्स (Oil Exports) पर यह घटकर 6.5 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। सरकारी आदेश के मुताबिक, windfall tax में कटौती शुक्रवार 2 दिसंबर से लागू हो जाएगी। सरकार ने इसी साल 1 जुलाई से क्रूड पेट्रोलियम के एक्सपोर्ट पर Windfall Tax या स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) लगाने का फैसला किया था। इंटरनेशनल मार्केट में रिफाइंड क्रूड आयल के निर्यात से ऑयल कंपनियों को काफी प्रॉफिट हो रहा था जिसे देखते हुए सरकार ने यह Windfall Tax लगाया था। अभी हर 15 दिन में सरकार Windfall Tax की समीक्षा करती है ताकि इंटरनेशनल ऑयल मार्केट के हिसाब से कीमतें तय की जा सकें। सरकार ने कितना लगाया था Windfall Tax? भारत सरकार ने इस साल 1 जुलाई से ऑयल-डीजल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स लगाने का फैसला किया था। ऑयल कंपनियों के बंपर मुनाफे को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया था। तब एक लीटर पेट्रोल और एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के निर्यात पर 6 रुपए प्रति लीटर का Windfall Tax लगाया गया था। एक बैरल के हिसाब से यह 12 डॉलर तय किया गया था। वहीं डीजल के निर्यात पर 13 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से Windfall Tax लगना शुरू हुआ था। एक बैरल डीजल के लिए यह 26 डॉलर तय किया गया था। इसके साथ ही डोमेस्टिक क्रूड प्रोडक्शन पर 23,250 रुपए प्रति टन के हिसाब से Windfall Tax लगाया गया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tYibImx
via

No comments:

Post a Comment