Saturday, October 1, 2022

UPI Transactions: सितंबर में लोगों ने UPI से भेजे 11 लाख करोड़ रुपये, कुल 678 करोड़ हुए ट्रांजैक्शन

सितंबर महीने में देश के लोगों ने 678 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transactions) किए हैं, जो पिछले महीने के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है। इससे पहले अगस्त में 657 करोड़ यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आधारित डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए थे। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने शनिवार 1 अक्टूबर को यह जानकारी दी। NPCI ने सितंबर महीने में कुल 678 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी वैल्यू 11.16 लाख करोड़ रुपये रहा। इससे पहले अगस्त में UPI के जरिए 10.73 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू का ट्रांजैक्शन हुआ था। वहीं जुलाई में UPI आधारित डिजिटल ट्रांजैक्शन की कुल वैल्यू 10.62 लाख करोड़ रुपये रही थी। क्या है UPI? यह आंकड़ें बताते हैं UPI लोगों के बीच तेजी से पेमेंट करने का एक पसंदीदा माध्यम बनता जा रहा है। एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। खास बात है कि यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- GST कलेक्शन सितंबर में 26% बढ़ा, लगातार सातवें महीने 1.40 लाख करोड़ के पार NPCI ढांचे के अन्य आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि इंस्टैंट ट्रांसफर आधारित पेमेंट सिस्टम 'IMPS' के जरिए सितंबर में 46.27 करोड़ लेनदेन हुए। वहीं अगस्त में IMPS के जरिए कुल 46.69 करोड़ लेनदेन हुए थे। जुलाई में IMPS के जरिए कुल 46.08 करोड़ लेनदेन हुए थे। वहीं आधार संख्या आधारित एईपीएस ट्रांजैक्शन (AePS transactions) सितंबर में 10.26 करोड़ रहा, जबकि एक महीने पहले यह 10.56 करोड़ था। जुलाई में, 11.05 करोड़ AePS ट्रांजैक्शन हुए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fDIbEZ7
via

EPFO: PF खाताधारक के लिए अनिवार्य है नॉमिनी बनाना, वरना परिवार के लोगों को पैसा मिलने में होगी परेशानी

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने अब प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund PF) के लिए नॉमिनी चुनना अनिवार्य कर रखा है। अगर पीएफ मेंबर्स ने यह काम नहीं किया तो ईपीएफओ उनको कुछ सुविधाएं देना बंद कर देगा। ई नॉमिनेशन नहीं करने वाले मेंबर्स अपना बैलेंस ऑनलाइन चेक नहीं कर पाएंगे। पीएफ के लिए नॉमिनेशन फाइल करना मश्किल काम नहीं है। आप कुछ मिनटों में यहा काम कर सकते है। नॉमिनेशन फाइस करना न सिर्फ आपके लिए बल्कि आपके परिवार के लिए भी काफी काम आता है। क्यों जरूरी है ई नॉमिनेशन पीएफ खाते पर नॉमिनी का चुनाव करने पर पीएफ खाताधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को पैसा आसानी से मिल जाएगा। अगर आप नॉमिनी का नाम नहीं चुनते तो पैसा सही नॉमिनी को मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे मामलों में उत्तराधिकारी को सिविल कोर्ट जाना पड़ता है। इसका काफी लंबा सरकारी प्रोसेस हो जाता है। नॉमिनी चुनने पर पीएफ के फायदे दिलवाना आसान हो जाता है। पीएफ का नॉमिनी बनाने पर पेंशन, बीमा के फायदे मिलने का ऑनलाइन निपटारा जल्दी हो जाता है। ई नॉमिनेशन के लिए UAN का एक्टिव होना जरूरी है। साथ ही मोबाइल नंबर का आधार से लिंक्ड होना जरूरी है। ई नॉमिनेशन पीएफ खाताधार घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। इन्हें बना सकते हैं नॉमिनी पीएफ अकाउंट होल्‍डर अपने परिवार के सदस्यों को नॉमिनी बना सकता है। यहां नॉमिनी बनाते समय आपको संबंध (Relation) भी बताना होता है। अगर आप परिवार से बाहर किसी व्यक्ति को नॉमिनी बनाते हो तो आपका नॉमिनेशन रद्द भी हो सकता है। यहां आपको नॉमिनी का आधार कार्ड नंबर डालना होता है। उसकी जानकीर ऑटोमेटिकली नॉमिनी की जगह नजर आने लगती है। GST कलेक्शन सितंबर में 26% बढ़ा, लगातार सातवें महीने 1.40 लाख करोड़ के पार

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/i3HsxIM
via

From Remote Surgeries to Better Gaming, These Sectors Are Gearing Up for 5G Revolution

With speeds multiple times faster than 4G and lag-free connectivity, 5G holds the promise of revolutionising sectors from healthcare and education to agriculture and disaster monitoring

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Lw2YA51

97% Mobiles Used in India Today are Made in India Compared to 10% in 2014: Rajeev Chandrasekhar

In an exclusive interview to News18, Union Minister of State for Electronics and Information Technology Rajeev Chandrasekhar said state governments should proactively participate in central government’s projects to generate investment and employment in sectors like electronics

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/GkT6rBA

World Bank Announces $530 Million in New Funding for Ukraine

The support, in the form of a new loan from the International Bank for Reconstruction and Development, is being guaranteed by Britain to the tune of $500 million, with Denmark backing the remaining $30 million, the World Bank said

from Top World News- News18.com https://ift.tt/HsiPJWq

GST कलेक्शन सितंबर में 26% बढ़ा, लगातार सातवें महीने 1.40 लाख करोड़ के पार

GST Collections: सितंबर में देश का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) का कलेक्शन सालाना आधार पर 26% बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये रहा। यह लगातार 7वां महीना है जब GST कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने शनिवार 1 अक्टूबर को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। अगस्त महीने के मुकाबले GST कलेक्शन में 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि GST कलेक्शन में लगातार उछाल आर्थिक गतिविधियों में उछाल को दिखाती है। डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एमएस मणि ने कहा कि सरकार को इससे राजकोषीय मोर्चे पर ज्यादा गुंजाइश मिलेगी। उन्होंने कहा, "साल के बाकी बचे तीनों महीनों में GST कलेक्शन और अधिक रहने का अनुमान है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये तीन महीने फेस्टिव सीजन है, जिसमें लोग खपत करते हैं। इसके अलावा सरकार ने 10 करोड़ से अधिक के टर्नओवर वाले टैक्सपेयर्स के लिए अनिवार्य ई-इनवॉयस प्रोटोकॉल की भी समयसीमा बढ़ा दी है।" यह भी पढे़ं- Mutual Fund : लंबी अवधि के निवेशकों को मालामाल कर देगा यह मिडकैप फंड वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सिंतबर महीने में हुए कुल GST कलेक्शन में से सेंट्रल GST का हिस्सा 25,271 करोड़ रुपये और स्टेट GST का हिस्सा 31,813 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा 80,464 करोड़ रुपये इंटीग्रेटेड GST से जबकि 10,137 करोड़ रुपये का कलेक्शन सेस से हुआ। सरकार ने इंटीग्रेटेड GST में 31,880 करोड़ रुपये सेंट्रल GST और 27,403 करोड़ रुपये को स्टेट GST के मद में सेटल किया है। इस तरह सेंटलमेंट के बाग, सितंबर महीने में सेंट्रल और स्टेट जीएसकी का कुल कलेक्शन क्रमश: 57,151 करोड़ रुपये और 59,216 करोड़ रुपये रहा। इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल GST कलेक्शन 8.93 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में हुए कलेक्शन से करीब 32 प्रतिशत अधिक है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/x0IMDAz
via

Airtel Becomes First Company To Launch 5G Services In India: 8 Cities To Get Airtel 5G Starting Today

Airtel 5G will be launched in eight regions starting today.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/VU1bzLT