Saturday, October 1, 2022

EPFO: PF खाताधारक के लिए अनिवार्य है नॉमिनी बनाना, वरना परिवार के लोगों को पैसा मिलने में होगी परेशानी

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने अब प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund PF) के लिए नॉमिनी चुनना अनिवार्य कर रखा है। अगर पीएफ मेंबर्स ने यह काम नहीं किया तो ईपीएफओ उनको कुछ सुविधाएं देना बंद कर देगा। ई नॉमिनेशन नहीं करने वाले मेंबर्स अपना बैलेंस ऑनलाइन चेक नहीं कर पाएंगे। पीएफ के लिए नॉमिनेशन फाइल करना मश्किल काम नहीं है। आप कुछ मिनटों में यहा काम कर सकते है। नॉमिनेशन फाइस करना न सिर्फ आपके लिए बल्कि आपके परिवार के लिए भी काफी काम आता है। क्यों जरूरी है ई नॉमिनेशन पीएफ खाते पर नॉमिनी का चुनाव करने पर पीएफ खाताधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को पैसा आसानी से मिल जाएगा। अगर आप नॉमिनी का नाम नहीं चुनते तो पैसा सही नॉमिनी को मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे मामलों में उत्तराधिकारी को सिविल कोर्ट जाना पड़ता है। इसका काफी लंबा सरकारी प्रोसेस हो जाता है। नॉमिनी चुनने पर पीएफ के फायदे दिलवाना आसान हो जाता है। पीएफ का नॉमिनी बनाने पर पेंशन, बीमा के फायदे मिलने का ऑनलाइन निपटारा जल्दी हो जाता है। ई नॉमिनेशन के लिए UAN का एक्टिव होना जरूरी है। साथ ही मोबाइल नंबर का आधार से लिंक्ड होना जरूरी है। ई नॉमिनेशन पीएफ खाताधार घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। इन्हें बना सकते हैं नॉमिनी पीएफ अकाउंट होल्‍डर अपने परिवार के सदस्यों को नॉमिनी बना सकता है। यहां नॉमिनी बनाते समय आपको संबंध (Relation) भी बताना होता है। अगर आप परिवार से बाहर किसी व्यक्ति को नॉमिनी बनाते हो तो आपका नॉमिनेशन रद्द भी हो सकता है। यहां आपको नॉमिनी का आधार कार्ड नंबर डालना होता है। उसकी जानकीर ऑटोमेटिकली नॉमिनी की जगह नजर आने लगती है। GST कलेक्शन सितंबर में 26% बढ़ा, लगातार सातवें महीने 1.40 लाख करोड़ के पार

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/i3HsxIM
via

No comments:

Post a Comment