Saturday, October 1, 2022

UPI Transactions: सितंबर में लोगों ने UPI से भेजे 11 लाख करोड़ रुपये, कुल 678 करोड़ हुए ट्रांजैक्शन

सितंबर महीने में देश के लोगों ने 678 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transactions) किए हैं, जो पिछले महीने के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है। इससे पहले अगस्त में 657 करोड़ यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आधारित डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए थे। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने शनिवार 1 अक्टूबर को यह जानकारी दी। NPCI ने सितंबर महीने में कुल 678 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी वैल्यू 11.16 लाख करोड़ रुपये रहा। इससे पहले अगस्त में UPI के जरिए 10.73 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू का ट्रांजैक्शन हुआ था। वहीं जुलाई में UPI आधारित डिजिटल ट्रांजैक्शन की कुल वैल्यू 10.62 लाख करोड़ रुपये रही थी। क्या है UPI? यह आंकड़ें बताते हैं UPI लोगों के बीच तेजी से पेमेंट करने का एक पसंदीदा माध्यम बनता जा रहा है। एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। खास बात है कि यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- GST कलेक्शन सितंबर में 26% बढ़ा, लगातार सातवें महीने 1.40 लाख करोड़ के पार NPCI ढांचे के अन्य आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि इंस्टैंट ट्रांसफर आधारित पेमेंट सिस्टम 'IMPS' के जरिए सितंबर में 46.27 करोड़ लेनदेन हुए। वहीं अगस्त में IMPS के जरिए कुल 46.69 करोड़ लेनदेन हुए थे। जुलाई में IMPS के जरिए कुल 46.08 करोड़ लेनदेन हुए थे। वहीं आधार संख्या आधारित एईपीएस ट्रांजैक्शन (AePS transactions) सितंबर में 10.26 करोड़ रहा, जबकि एक महीने पहले यह 10.56 करोड़ था। जुलाई में, 11.05 करोड़ AePS ट्रांजैक्शन हुए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fDIbEZ7
via

No comments:

Post a Comment