Saturday, October 1, 2022

GST कलेक्शन सितंबर में 26% बढ़ा, लगातार सातवें महीने 1.40 लाख करोड़ के पार

GST Collections: सितंबर में देश का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) का कलेक्शन सालाना आधार पर 26% बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये रहा। यह लगातार 7वां महीना है जब GST कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने शनिवार 1 अक्टूबर को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। अगस्त महीने के मुकाबले GST कलेक्शन में 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि GST कलेक्शन में लगातार उछाल आर्थिक गतिविधियों में उछाल को दिखाती है। डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एमएस मणि ने कहा कि सरकार को इससे राजकोषीय मोर्चे पर ज्यादा गुंजाइश मिलेगी। उन्होंने कहा, "साल के बाकी बचे तीनों महीनों में GST कलेक्शन और अधिक रहने का अनुमान है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये तीन महीने फेस्टिव सीजन है, जिसमें लोग खपत करते हैं। इसके अलावा सरकार ने 10 करोड़ से अधिक के टर्नओवर वाले टैक्सपेयर्स के लिए अनिवार्य ई-इनवॉयस प्रोटोकॉल की भी समयसीमा बढ़ा दी है।" यह भी पढे़ं- Mutual Fund : लंबी अवधि के निवेशकों को मालामाल कर देगा यह मिडकैप फंड वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सिंतबर महीने में हुए कुल GST कलेक्शन में से सेंट्रल GST का हिस्सा 25,271 करोड़ रुपये और स्टेट GST का हिस्सा 31,813 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा 80,464 करोड़ रुपये इंटीग्रेटेड GST से जबकि 10,137 करोड़ रुपये का कलेक्शन सेस से हुआ। सरकार ने इंटीग्रेटेड GST में 31,880 करोड़ रुपये सेंट्रल GST और 27,403 करोड़ रुपये को स्टेट GST के मद में सेटल किया है। इस तरह सेंटलमेंट के बाग, सितंबर महीने में सेंट्रल और स्टेट जीएसकी का कुल कलेक्शन क्रमश: 57,151 करोड़ रुपये और 59,216 करोड़ रुपये रहा। इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल GST कलेक्शन 8.93 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में हुए कलेक्शन से करीब 32 प्रतिशत अधिक है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/x0IMDAz
via

No comments:

Post a Comment