पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 3 जनवरी से आंशिक रूप से लॉकडाउन लगने की संभावना है, क्योंकि कोलकाता में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या में तेजी आई है। अकेले राजधानी शहर में कोरोनोवायरस के मामले पिछले तीन दिनों में तीन गुना हो गए हैं और शुक्रवार को नए वेरिएंट की संख्या 1,954 हो गई है। रिपोर्ट किए गए नए Covid-19 मामले राज्य में 3,451 हैं। 29 दिसंबर को, कोलकाता में 540 नए मामले सामने आए थे, जबकि राज्य में 1,089 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता का वीकली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 12.5 प्रतिशत हो गई, जबकि राज्य की बढ़कर 5.47 प्रतिशत हो गई। कोलकाता नगर निगम (KMC) और पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी हितधारकों को शामिल करते हुए एक "सिस्टम अलर्ट" की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 3 जनवरी को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने वाली थीं, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार 3 जनवरी से दुआरे सरकार के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। ओमीक्रोन के चलते अस्पताल में भर्ती होने का खतरा डेल्टा के मुकाबले एक तिहाईः ब्रिटिश विश्लेषण कलकत्ता हाई कोर्ट और जिला अदालतों ने भी कुछ अपवादों के साथ, केवल 3 जनवरी से वर्चुअल मोड में काम करने का निर्णय लिया है। इस बीच, पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री अरूप विश्वास ने भी कोरोनावायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने कहा कि एक 'सिस्टम अलर्ट' में अस्पतालों, स्वास्थ्य प्रबंधन, जिला प्रशासन और पुलिस को अलर्ट पर रखना शामिल है, ताकि वे संक्रमण के बढ़ने की स्थिति में अपनी कार्ययोजना के साथ तैयार हो सकें। निगम ने कहा, "सभी अस्पताल कर्मचारियों, स्वास्थ्य मैनेजमेंट, जिला प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को सतर्क कर दिया गया था और उन्हें अपनी योजना के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया था, अगर वे अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखते हैं, तो कार्रवाई की जा सकती है।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3sT1bq2
via
Saturday, January 1, 2022
Maruti Suzuki की बिक्री दिसंबर में 4% घटी, कंपनी ने बेची 1,53,149 यूनिट
देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की बिक्री दिसंबर, 2021 में चार प्रतिशत घटकर 1,53,149 वाहन रह गई। कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी। दिसंबर, 2020 में कंपनी ने 1,60,226 वाहन बेचे थे। दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 1,30,869 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,50,288 यूनिट रही थी। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का माह के दौरान वाहनों के प्रोडक्शन पर मामूली फ्लो रहा। इस कमी से हालांकि, घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों का प्रोडक्शन प्रभावित हुआ। समीक्षाधीन महीने में कंपनी की मिनी कारों...Alto और एस-प्रेसो की बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 16,320 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 24,927 यूनिट थी। Tata Motors के पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में हुई 50% की बढ़ोतरी, दिसंबर में बिके 35,299 यूनिट इसी तरह कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी के Swift, Celerio, Ignis, Baleno और Dzire मॉडलों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 69,345 यूनिट रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 77,641 यूनिट रही थी। मध्यम आकार की सेडान Ciaz की बिक्री घटकर 1,204 यूनिट रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 1,270 यूनिट रही थी। यूटिलिटी वाहनों....Vitara Brezza, S-Cross और Ertiga की बिक्री हालांकि पांच प्रतिशत बढ़कर 26,982 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 25,701 यूनिट रही थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी ने 22,280 वाहनों का एक्सपोर्ट किया। एक साल पहले समान महीने में कंपनी का एक्सपोर्ट का आंकड़ा 9,938 यूनिट रहा था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3pJtIfT
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3pJtIfT
via
Tata Motors के पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में हुई 50% की बढ़ोतरी, दिसंबर में बिके 35,299 यूनिट
प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (TATA Motors) की दिसंबर, 2021 में पैसेंजर व्हीकल की कुल बिक्री 50 प्रतिशत बढ़कर 35,299 यूनिट हो गई। टाटा मोटर्स ने रेगुलेटर को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में कुल 23,545 यूनिट बेची थीं। कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2021 को खत्म तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 99,002 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 68,806 यूनिट थी। इस तरह इसमें 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। टाटा मोटर्स के चेयरमैन (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) शैलेश चंद्र ने कहा कि टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बढ़ोतरी यात्रा जारी है और सेमीकंडक्टर संकट के बावजूद समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कई नया मील का पत्थर साबित हुआ। उन्होंने कहा कि एक दशक की हाई तिमाही और मासिक बिक्री दर्ज की गई। इसके अलावा, कंपनी ने 2021 में 3,31,178 यूनिट्स के कैलेंडर ईयर की बिक्री भी पोस्ट की, जो PV बिजनेस की स्थापना के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा है। चंद्रा ने कहा, "ईवी के मोर्चे पर भी रिकॉर्ड बनाए गए, क्योंकि EV सेल Q3 FY22 (345 प्रतिशत बनाम Q3 FY21 की बढ़ोतरी) में 5,592 यूनिट की एक नई बढ़ोतरी देखी गई।" Kia Carens की बुकिंग नए साल में 14 जनवरी से होगी शुरू, जानिए कार की खूबियां उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बिक्री भी चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 10,000 यूनिट्स को छू गई और दिसंबर 2021 में पहली बार 2,000 मासिक बिक्री का आंकड़ा 2,255 यूनिट्स को पार कर गई। उन्होंने आगे कहा, "आगे जाकर, सेमीकंडक्टर सप्लाई अनिश्चितता का प्रमुख स्रोत बनी रहेगी। इसके अलावा, COVID-19 के नए वेरिएंट के प्रभाव पर बारीकी से नज़र रखने की जरूरत है। हम अपनी योजना पर काम करना जारी रखेंगे और इन जोखिमों को कम करने के लिए सक्रिय कार्रवाई करेंगे।" कमर्शियल वाहनों के मोर्चे पर, कंपनी ने कहा कि उसने दिसंबर 2021 में 34,151 यूनिट की बिक्री की, जो एक साल पहले महीने में 32,869 यूनिट्स के मुकाबले चार प्रतिशत ज्यादा था। दिसंबर 2021 को खत्म तीसरी तिमाही के लिए, कुल CV बिक्री 1,00,070 यूनिट रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 89,323 यूनिट्स के मुकाबले 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3FNjYXl
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3FNjYXl
via
Weather Updates: दिल्ली और सात दूसरे राज्यों में अगले 2 दिनों के लिए शीत लहर का अलर्ट, पढ़ें 5 जनवरी तक IMD का फोरकास्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली और 7 दूसरे राज्यों में अगले दो दिनों तक शीत लहर की स्थिति देखने को मिल सकती है। इस बीच, मध्य प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है। जहां अगले कुछ दिनों के दौरान पूर्वी भारतीय राज्यों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है, वहीं गुजरात में पारा कुछ डिग्री ऊपर जाने की संभावना है। मैदानी इलाकों में, IMD ने न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने पर शीत लहर की भविष्यवाणी है। अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और सामान्य से 4.5 डिग्री कम होने पर भी शीत लहर घोषित की जाती है। मौसम विभाग का पूरा पूर्वानुमान: शीत लहर की स्थिति अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति और अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में शीत लहर की स्थिति की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति की संभावना है। तापमान: पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और इससे सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 2-6 डिग्री सेल्सियस के बीच है। पिछले 24 घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों के दौरान और मध्य प्रदेश में कल तक न्यूनतम तापमान में कोई अहम बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट हुई। Haryana Landslide: भिवानी में भूस्खलन में चार की मौत, अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका अगले 3-4 दिनों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। घना कोहरा: अगले 2 दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में रात/सुबह के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है। पंजाब में भटिंडा (0 मीटर) और पटियाला (50 मीटर) और उत्तरी हरियाणा में अंबाला (50 मीटर), उत्तराखंड में पंतनगर (50 मीटर), मध्य महाराष्ट्र में महाबलेश्वर (50 मीटर) पर घना से बहुत घना कोहरा है। उत्तरी हरियाणा में करनाल, पश्चिम उत्तर प्रदेश में झांसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर और असम में धुबरी में मध्यम कोहरा (विजिबिलिटी 200 मीटर) होगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3HwiD81
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3HwiD81
via
Israel Detects First Case of Florona; All You Need to Know About Double Infection & Why are Doctors Concerned
The first case of Florona was recorded earlier this week in a pregnant woman who was admitted to the Rabin Medical Centre to give birth.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3EE4T9m
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3EE4T9m
Multibagger IPOs 2021: बीते साल के टॉप 5 इश्यू, जिन्होंने अपने निवेशकों को दिया 100% या उससे ज्यादा रिटर्न
साल 2021 पब्लिक इश्यू सेगमेंट के लिए एक उल्लेखनीय साल था, क्योंकि भारतीय एक्सचेंजों में लिस्टेड 63 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में से 15 पब्लिक इश्यू ने अपने निवेशकों को 300 प्रतिशत तक का रिटर्न देने वाला एक मल्टीबैगर IPO निकला। दिलचस्प बात यह है कि इन 15 मल्टीबैगर पब्लिक ऑफरिंग में से 11 इश्यू छोटे साइज वाले 100 रुपए से 600 करोड़ रुपए के थे। यहां देखें 2021 के टॉप-5 मल्टीबैगर IPO की लिस्ट: 1- Nureca IPO: हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी का 100 करोड़ का पब्लिक इश्यू फरवरी में प्राइमरी मार्केट में 396 रुपए से 400 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड के साथ आया। Nureca के शेयर BSE पर 634.95 रुपए और NSE पर 615 रुपए पर लिस्टेड हैं और नुरेका शेयर की कीमत आज NSE पर 1999 रुपए प्रति शेयर है। इसलिए, न्यूरेका के शेयर प्राइज में लिस्टिंग के बाद 300 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और अपने निवेशकों को इसने लगभग 400 प्रतिशत रिटर्न दिया है, क्योंकि पब्लिक इश्यू का अपर प्राइज बैंड 400 रुपए था। 2- Paras Defence And Space Technologies IPO: डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर 1 अक्टूबर 2021 को भारतीय एक्सचेंजों में BSE पर 475 रुपए और 469 रुपए NSE पर लिस्टेड हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 165 रुपए से 175 रुपए प्रति इक्विटी शेयर थे। 170.78 करोड़ रुपए का पब्लिक इश्यू प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने के बाद से अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। NSE पर रक्षा स्टॉक 744.50 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ। 1,258.20 रुपए प्रति शेयर के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद स्टॉक बिकवाली के दबाव में रहा है। 3- MTAR Technologies IPO: इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में लीडिंग नेशनल प्लेयर का पब्लिक इश्यू मार्च 2021 में 574 रुपए से 575 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइज बैंड पर प्राइमरी मार्केट में आया। BSE पर 596.41 रुपए करोड़ की पब्लिक ऑफरिंग 1,063.90 रुपए और NSE पर 1,050 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर खुली। IPO मार्केट ने 2021 में बनाए रिकॉर्ड मल्टीबैगर, जानिए क्या हो सकता है 2022 की झोली में एमटीएआर टेक्नोलॉजीज का शेयर मूल्य 31 दिसंबर 2021 को एनएसई पर 2461 रुपए पर बंद हुआ, जो इसकी लिस्टिंग मूल्य से लगभग 150 प्रतिशत ज्यादा है, जबकि इसके शेयर की कीमत 175 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइज बैंड से 4.28 गुना ज्यादा है। 4- Laxmi Organic Industries IPO: स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर कंपनी का पब्लिक इश्यू मार्च 2021 में प्राइमरी मार्केट में 129 रुपए से 130 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर आया। लक्ष्मी ऑर्गेनिक के शेयर BSE पर 156.20 रुपए पर लिस्डेट हैं, जबकि यह NSE पर 155.50 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर लिस्टेड है। लक्ष्मी ऑर्गेनिक शेयर की कीमत आज NSE पर 431.25 रुपए प्रति शेयर है, इसके लिस्टिंग प्राइज के मुकाबले लगभग 200 प्रतिशत और इसके अपर प्राइज बैंड 130 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के करीब 3.30 गुना है। 5- Easy Trip Planners nor EaseMyTrip IPO: ग्रॉस रेवेन्यू के मामले में भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी का पब्लिक इश्यू मार्च 2021 में भारतीय प्राइमरी मार्केट में 186 रुपए से 187 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइज बैंड पर प्रभावित हुआ। 510 रुपए करोड़ का पब्लिक इश्यू BSE पर 206 रुपए पर लिस्टेड है, जबकि यह NSE पर 212.25 रुपए प्रति शेयर पर लिस्टेड है। EaseMyTrip के शेयर की कीमत आज 538.50 रुपए है, जो इसके लिस्टिंग प्राइज का लगभग 2.60 गुना है, जबकि यह इसके इश्यू प्राइज से 2.90 गुना है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3eE3Dsn
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3eE3Dsn
via
Flights Cancelled, Cruises Off Limit: Omicron Spoiling US Holiday Economic Comeback
The world's largest economy had been poised to put Covid in the rearview mirror, but on the eve of the new year, the virus is once again playing the spoiler.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/32xRq65
from Top World News- News18.com https://ift.tt/32xRq65
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Microsoft CEO Satya Nadella sold half of his shares in the company from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/31bQkvB via
-
Brazil counts almost 58,000 dead by COVID-19, and more than 1.2 million cases of the disease. from Top World News- News18.com https://ift....
-
Nearly 1,850 fresh Dengue cases have been logged in the last one week from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3HCQyNb via