साल 2021 पब्लिक इश्यू सेगमेंट के लिए एक उल्लेखनीय साल था, क्योंकि भारतीय एक्सचेंजों में लिस्टेड 63 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में से 15 पब्लिक इश्यू ने अपने निवेशकों को 300 प्रतिशत तक का रिटर्न देने वाला एक मल्टीबैगर IPO निकला। दिलचस्प बात यह है कि इन 15 मल्टीबैगर पब्लिक ऑफरिंग में से 11 इश्यू छोटे साइज वाले 100 रुपए से 600 करोड़ रुपए के थे। यहां देखें 2021 के टॉप-5 मल्टीबैगर IPO की लिस्ट: 1- Nureca IPO: हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी का 100 करोड़ का पब्लिक इश्यू फरवरी में प्राइमरी मार्केट में 396 रुपए से 400 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड के साथ आया। Nureca के शेयर BSE पर 634.95 रुपए और NSE पर 615 रुपए पर लिस्टेड हैं और नुरेका शेयर की कीमत आज NSE पर 1999 रुपए प्रति शेयर है। इसलिए, न्यूरेका के शेयर प्राइज में लिस्टिंग के बाद 300 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और अपने निवेशकों को इसने लगभग 400 प्रतिशत रिटर्न दिया है, क्योंकि पब्लिक इश्यू का अपर प्राइज बैंड 400 रुपए था। 2- Paras Defence And Space Technologies IPO: डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर 1 अक्टूबर 2021 को भारतीय एक्सचेंजों में BSE पर 475 रुपए और 469 रुपए NSE पर लिस्टेड हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 165 रुपए से 175 रुपए प्रति इक्विटी शेयर थे। 170.78 करोड़ रुपए का पब्लिक इश्यू प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने के बाद से अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। NSE पर रक्षा स्टॉक 744.50 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ। 1,258.20 रुपए प्रति शेयर के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद स्टॉक बिकवाली के दबाव में रहा है। 3- MTAR Technologies IPO: इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में लीडिंग नेशनल प्लेयर का पब्लिक इश्यू मार्च 2021 में 574 रुपए से 575 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइज बैंड पर प्राइमरी मार्केट में आया। BSE पर 596.41 रुपए करोड़ की पब्लिक ऑफरिंग 1,063.90 रुपए और NSE पर 1,050 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर खुली। IPO मार्केट ने 2021 में बनाए रिकॉर्ड मल्टीबैगर, जानिए क्या हो सकता है 2022 की झोली में एमटीएआर टेक्नोलॉजीज का शेयर मूल्य 31 दिसंबर 2021 को एनएसई पर 2461 रुपए पर बंद हुआ, जो इसकी लिस्टिंग मूल्य से लगभग 150 प्रतिशत ज्यादा है, जबकि इसके शेयर की कीमत 175 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइज बैंड से 4.28 गुना ज्यादा है। 4- Laxmi Organic Industries IPO: स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर कंपनी का पब्लिक इश्यू मार्च 2021 में प्राइमरी मार्केट में 129 रुपए से 130 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर आया। लक्ष्मी ऑर्गेनिक के शेयर BSE पर 156.20 रुपए पर लिस्डेट हैं, जबकि यह NSE पर 155.50 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर लिस्टेड है। लक्ष्मी ऑर्गेनिक शेयर की कीमत आज NSE पर 431.25 रुपए प्रति शेयर है, इसके लिस्टिंग प्राइज के मुकाबले लगभग 200 प्रतिशत और इसके अपर प्राइज बैंड 130 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के करीब 3.30 गुना है। 5- Easy Trip Planners nor EaseMyTrip IPO: ग्रॉस रेवेन्यू के मामले में भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी का पब्लिक इश्यू मार्च 2021 में भारतीय प्राइमरी मार्केट में 186 रुपए से 187 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइज बैंड पर प्रभावित हुआ। 510 रुपए करोड़ का पब्लिक इश्यू BSE पर 206 रुपए पर लिस्टेड है, जबकि यह NSE पर 212.25 रुपए प्रति शेयर पर लिस्टेड है। EaseMyTrip के शेयर की कीमत आज 538.50 रुपए है, जो इसके लिस्टिंग प्राइज का लगभग 2.60 गुना है, जबकि यह इसके इश्यू प्राइज से 2.90 गुना है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3eE3Dsn
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3oQ7Bmg via
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
No comments:
Post a Comment