Saturday, January 1, 2022

Tata Motors के पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में हुई 50% की बढ़ोतरी, दिसंबर में बिके 35,299 यूनिट

प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (TATA Motors) की दिसंबर, 2021 में पैसेंजर व्हीकल की कुल बिक्री 50 प्रतिशत बढ़कर 35,299 यूनिट हो गई। टाटा मोटर्स ने रेगुलेटर को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में कुल 23,545 यूनिट बेची थीं। कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2021 को खत्म तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 99,002 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 68,806 यूनिट थी। इस तरह इसमें 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। टाटा मोटर्स के चेयरमैन (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) शैलेश चंद्र ने कहा कि टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बढ़ोतरी यात्रा जारी है और सेमीकंडक्टर संकट के बावजूद समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कई नया मील का पत्थर साबित हुआ। उन्होंने कहा कि एक दशक की हाई तिमाही और मासिक बिक्री दर्ज की गई। इसके अलावा, कंपनी ने 2021 में 3,31,178 यूनिट्स के कैलेंडर ईयर की बिक्री भी पोस्ट की, जो PV बिजनेस की स्थापना के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा है। चंद्रा ने कहा, "ईवी के मोर्चे पर भी रिकॉर्ड बनाए गए, क्योंकि EV सेल Q3 FY22 (345 प्रतिशत बनाम Q3 FY21 की बढ़ोतरी) में 5,592 यूनिट की एक नई बढ़ोतरी देखी गई।" Kia Carens की बुकिंग नए साल में 14 जनवरी से होगी शुरू, जानिए कार की खूबियां उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बिक्री भी चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 10,000 यूनिट्स को छू गई और दिसंबर 2021 में पहली बार 2,000 मासिक बिक्री का आंकड़ा 2,255 यूनिट्स को पार कर गई। उन्होंने आगे कहा, "आगे जाकर, सेमीकंडक्टर सप्लाई अनिश्चितता का प्रमुख स्रोत बनी रहेगी। इसके अलावा, COVID-19 के नए वेरिएंट के प्रभाव पर बारीकी से नज़र रखने की जरूरत है। हम अपनी योजना पर काम करना जारी रखेंगे और इन जोखिमों को कम करने के लिए सक्रिय कार्रवाई करेंगे।" कमर्शियल वाहनों के मोर्चे पर, कंपनी ने कहा कि उसने दिसंबर 2021 में 34,151 यूनिट की बिक्री की, जो एक साल पहले महीने में 32,869 यूनिट्स के मुकाबले चार प्रतिशत ज्यादा था। दिसंबर 2021 को खत्म तीसरी तिमाही के लिए, कुल CV बिक्री 1,00,070 यूनिट रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 89,323 यूनिट्स के मुकाबले 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3FNjYXl
via

No comments:

Post a Comment