Saturday, January 1, 2022

Maruti Suzuki की बिक्री दिसंबर में 4% घटी, कंपनी ने बेची 1,53,149 यूनिट

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की बिक्री दिसंबर, 2021 में चार प्रतिशत घटकर 1,53,149 वाहन रह गई। कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी। दिसंबर, 2020 में कंपनी ने 1,60,226 वाहन बेचे थे। दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 1,30,869 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,50,288 यूनिट रही थी। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का माह के दौरान वाहनों के प्रोडक्शन पर मामूली फ्लो रहा। इस कमी से हालांकि, घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों का प्रोडक्शन प्रभावित हुआ। समीक्षाधीन महीने में कंपनी की मिनी कारों...Alto और एस-प्रेसो की बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 16,320 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 24,927 यूनिट थी। Tata Motors के पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में हुई 50% की बढ़ोतरी, दिसंबर में बिके 35,299 यूनिट इसी तरह कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी के Swift, Celerio, Ignis, Baleno और Dzire मॉडलों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 69,345 यूनिट रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 77,641 यूनिट रही थी। मध्यम आकार की सेडान Ciaz की बिक्री घटकर 1,204 यूनिट रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 1,270 यूनिट रही थी। यूटिलिटी वाहनों....Vitara Brezza, S-Cross और Ertiga की बिक्री हालांकि पांच प्रतिशत बढ़कर 26,982 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 25,701 यूनिट रही थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी ने 22,280 वाहनों का एक्सपोर्ट किया। एक साल पहले समान महीने में कंपनी का एक्सपोर्ट का आंकड़ा 9,938 यूनिट रहा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3pJtIfT
via

No comments:

Post a Comment