UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड से शैक्षिक सत्र 2025-26 में हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए अहम घोषणा की है। बोर्ड ने दोनों कक्षा का प्री-बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं 8 जनवरी से 21 जनवरी, 2026 तक होंगी। प्री बोर्ड परीक्षा छात्रों के लिए मुख्य बोर्ड परीक्षाओं से पहले रिहर्सल का काम करेंगी। इस समय सभी स्कूलों में शिक्षक रिवीजन क्लास और मॉक टेस्ट आयोजित कर रहे हैं, जबकि छात्र अपने सिलेबस रिवीजन को अंतिम रूप दे रहे हैं।
प्री-बोर्ड परीक्षाएं राज्य भर में यूपी बोर्ड से जुड़े सभी सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों के लिए अनिवार्य हैं। बोर्ड के निर्देश के अनुसार, यह परीक्षाएं वास्तविक बोर्ड परीक्षा के माहौल जैसा माहौल बनाने के लिए सख्त, मानकीकृत स्थितियों में आयोजित की जानी चाहिए, जिससे छात्रों को टाइम मैनेजमेंट और पेपर सॉल्व करने की रणनीति में जरूरी प्रैक्टिस मिल सके।
शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इन परीक्षाओं का लक्ष्य एक वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्रदान करना है ताकी छात्र फाइनल परीक्षाओं के लिए मानसिक और शैक्षणिक रूप से तैयार हो सकें। इससे वे मुख्य बोर्ड परीक्षाओं से पहले के हफ्तों में अपनी तैयारी को बेहतर बना सकें। लिखित परीक्षाओं के अलावा, बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर नामित पोर्टल पर आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक एक साथ पूरे करके अपलोड करें।
महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
यूपी बोर्ड ने स्कूल प्रिंसिपलों को प्री-बोर्ड प्रक्रिया की गंभीरता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्य निर्देशों में शामिल हैं:
प्री-बोर्ड परीक्षाओं में 100% छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करना।
मुख्य बोर्ड परीक्षाओं के समान अनुशासन और सतर्कता के साथ परीक्षाएं आयोजित करना।
उत्तर पुस्तिकाओं का पूरी तरह से मूल्यांकन सुनिश्चित करना। इसके बाद विस्तृत फीडबैक सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छात्रों को उनकी गलतियों के बारे में बताया जाएगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PMaGuOr
via
No comments:
Post a Comment