Tuesday, January 6, 2026

Sushil Kedia Stock Picks : 20 गुना तक तेजी दिखा सकता है ये शुगर शेयर, 5 साल में मल्टीबैगर हो सकते हैं ये दिग्गज शेयर

Sushil Kedia Stock Picks : 2026 में कमाई की बड़ी थीम पर चर्चा करते हुए Kedianomics फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि भारतीय बाजार पिछले 10 से विश्वगुरू रहे हैं। सिंतबर 2024 में बाजार के वैल्यूएशन के नजरिए से अति मचा दी। उसके बाद हमारे बाजारों में अंडरपरफॉर्मेंस देखने देखने को मिला है। इस बीच दूसरे एशियाई बाजारों में अब वैल्यूएशन काफी महंगे हो गए हैं। अंडरपरफॉर्मेंस और आउटपरफॉर्मेंस साइक्लिकल होता है। अब 2026 में सारे ईस्ट एशियन मार्केट की धुलाई देखने को मिलेगी। वहीं, भारत में मजबूती देखने को मिल सकती है। फरवरी से ग्लोबल मार्केट में करेक्शन आ सकता है।

कमोडिटी मार्केट पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि अगले 5 साल में क्रूड ऑयल में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। हल्दी और ग्वार गम जैसे कॉन्ट्रैक्ट 2 से तीन गुना हो सकते हैं। शुगर में भी जल्द ही फाइनल बॉटम दिखने लगेगा। अगले 2 साल में बलरामपुर चीनी में 1000 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है। आगे एग्री और एनर्जी कमोडिटी में तेजी आएगी।

सुशील केडिया का मानना है कि कॉलगेट के स्टॉक में जल्द ही बॉय सिगनल मिल सकता है। एक से डेढ़ साल में यहां से इस शेयर में ढ़ाई गुनी तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि अगले 2-3 साल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए अच्छे नहीं रहेंगे। ऐसे में एचपीसीएल और बीपीसीएल से निकल जानें की सलाह होगी। मेटल्स के डाइनेमिक्स भी अच्छे नहीं है।

उन्होनें आगे कहा कि अगले 5 साल में अदानी टेन वैगर और 7 साल में रिलायंस भी टेन बैगर शेयर हो सकता है। अगले 5 साल में आप इन शेयरों को पहचान नहीं पाओगे। शुगर सेक्टर में प्राज इंडस्ट्री पर नजर रखनी होगी। ये शेयर 3-5 साल में 20 गुना तक तेजी दिखा सकता है। आगे आईटी शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

सुशील केडिया एक साल के नजरिए मीडिया को 7-8 शेयरों में काफी बुलिश हैं। उनका कहना है कि सन टीवी, ज़ी एंटरटेनमेंट, नेटवर्क 18 जैसे शेयर यहा से 2-3 गुना तेजी दिखा सकते हैं।

 

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 7 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tQvdR6Z
via

No comments:

Post a Comment