Sunday, January 4, 2026

Ragini Khanna: 'हम सब शॉक में थे', गोविंदा के गोली हादसे पर भांजी रागिनी खन्ना का इमोशनल खुलासा

2024 के उस भयानक सुबह जब गोविंदा को खुद की रिवॉल्वर से गोली लग गई, पूरा खानदान दहल गया था। अब उनकी भांजी और टीवी स्टार रागिनी खन्ना ने पहली बार इस हादसे पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे अफवाहों ने घाव पर नमक छिड़का, लेकिन परिवार ने हिम्मत नहीं हारी।

वो डरावनी सुबह और फैमिली का सदमा

अक्टूबर 2024 की वो सुबह करीब साढ़े चार बजे की थी। गोविंदा रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, जब वो फिसल गई और पैर में गोली लग गई। रागिनी ने बताया, 'मां को फोन आया कि चीची मामा ने खुद को शूट कर लिया। हम सब सन्न रह गए। कोई नहीं समझ पाया कि आखिर हुआ क्या।' मां और भाई तुरंत हॉस्पिटल भागे, लेकिन रागिनी ने कहा, 'मैं इमोशनली बहुत कमजोर हूं, इसलिए शांत रहने की कोशिश की। टेंशन न बढ़ाऊं, इसलिए 3 घंटे बाद गई। सब शॉक्ड थे, हॉस्पिटल में हाहाकार मच गया।' गोविंदा को क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने गोली निकाल दी। ये पल परिवार के लिए ऐसा था जैसे आसमान टूट पड़ा ।

पुलिस जांच

हादसे की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर साजिशों की अफवाहें उड़ने लगीं। रागिनी ने कहा, 'हॉस्पिटल में 200 पुलिसवाले थे, घर के बाहर 50। जांच पूरी हुई, सब क्लियर हो गया। मुझे पुलिस पर भरोसा है अगर कोई गुनहगार होता तो बच न जाता।' गोविंदा ने खुद ऑडियो में कहा था, 'भगवान की कृपा से ठीक हूं। डॉक्टर अग्रवाल का शुक्रिया।' महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने फोन कर हालचाल भी लिया था।

यह किस्सा उस दौर का है जब गोविंदा एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और गलती से उन्हें गोली लग गई थी। हालांकि, वह इस हादसे से उबर गए और बाद में अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी भतीजी ने कहा कि यह घटना उनके लिए प्रेरणा है कि इंसान चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल में क्यों न फंस जाए, अगर हिम्मत बनाए रखे तो सब पार किया जा सकता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cCsnEOi
via

No comments:

Post a Comment