Saturday, January 3, 2026

IPL 2026: केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज, BCCI के निर्देश पर फ्रेंचाइजी ने लिया बड़ा फैसला

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अब इंडियन प्रीमियर लीग में भाग नहीं ले पाएंगे। बीसीसीआई के निर्देश के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने साफ किया कि ये फैसला तय प्रक्रिया के तहत और बोर्ड से बातचीत के बाद लिया गया है, ताकि नियमों का पूरी तरह पालन किया जा सके। बता दें बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने गुवाहाटी में बताया कि बांग्लादेश में हाल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सामने आई चिंताजनक घटनाओं की पृष्ठभूमि में यह फैसला लिया गया, ताकि स्थिति को देखते हुए आगे की प्रक्रिया सही तरीके से संभाली जा सके।

बीसीसीआई के निर्देश मिलने के कुछ ही घंटे बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बयान जारी कर बताया कि आईपीएल के नियमों के तहत टीम को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साइन करने की अनुमति होगी। फ्रेंचाइजी ने साफ किया कि आगे की प्रक्रिया आईपीएल के तय नियमों के अनुसार पूरी की जाएगी।

केकेआर ने रहमान को टीम से रिलीज किया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑफिशियल बयान में कहा, "केकेआर ने कन्फर्म किया कि BCCI/IPL ने उन्हें आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है।" बयान में आगे कहा गया, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर, सही प्रोसेस और सलाह-मशविरे के बाद यह रिलीज किया गया है। BCCI, IPL के नियमों के हिसाब से कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रिप्लेसमेंट प्लेयर की इजाजत देगा और आगे की जानकारी सही समय पर दी जाएगी।”

कितने में रहमान को खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन के दौरान मुस्तफिजुर रहमान को लेने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से कड़ी टक्कर मिली थी। कई राउंड की बोली के बाद आखिरकार कोलकाता ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था। इस पूरी प्रक्रिया में टीम के सीईओ वेंकी मैसूर और सहयोगी स्टाफ अभिषेक नायर की अहम भूमिका रही थी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/M9X6FiT
via

No comments:

Post a Comment