कई बार हमें काफी देर से पता चलता है कि हम कर्ज के जाल में फंस चुके हैं। ग्रॉसरी की बढ़ती कीमतें, पढ़ाई का ज्यादा खर्च और मेडिकल बिल परिवारों के बजट को बिगाड़ देते हैं। पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए हम पर्सनल लोन लेते हैं। बाद में लोन की किस्त बोझ बन जाती है। तब हमें पता चलता है कि हम कर्ज के जाल में फंस चुके हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप कर्ज के जाल में फंस गए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपको इससे बाहर निकलने पर फोकस करना होगा। कुछ तरीके हैं, जिनके इस्तेमाल से इस संकट को खत्म किया जा सकता है।
1. सभी लोन को एक जैसा नहीं मान सकते
सभी लोन को एक तरह से हम नहीं देख सकते। उदाहरण के लिए लंबी अवधि के कम इंटरेस्ट रेट वाले होम लोन की तुलना क्रेडिट कार्ड के रोलिंग बैलेंस या पर्सनल लोन से नहीं की जा सकती। आपको अपने सभी लोन की लिस्ट बनानी होगी। उनके इंटरेस्ट रेट और ईएमआई पर गौर करना होगा। ज्यादा इंटरेस्ट रेट वाले लोन पहले क्लियर करना होगा।
2. अपने हर महीने के खर्च को रिव्यू करें
कर्ज का दबाव बढ़ना तब शुरू होता है, जब हम लगातार अपनी इनकम से ज्यादा खर्च करते हैं। ऐसे में अपने मंथली एक्सपेंसेज को रिव्यू करना जरूरी है। इससे पता चलेगा कि हम कहां जरूरत से ज्यादा खर्च कर रहे हैं या कौन से ऐसे खर्च हैं, जिन्हें बंद किया जा सकता है। ऐसा करने से मंथली कैश-फ्लो बढ़ता है।
3. कर्ज के पैसे चुकाने की प्रायरिटी तय करें
अगर क्रेडिट कार्ड का बैलेंस हर महीने रोलओवर हो रहा है तो इसका मतलब है कि यह आपके फाइनेंस पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहा है। इसकी वजह यह है कि बैंक क्रेडिट कार्ड के बैलेंस पर काफी ज्यादा इंटरेस्ट चार्ज करते हैं। इसलिए क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को आप एक बार में तो दो या तीन बार में चुका सकते हैं।
4. लाइफ स्टाइल और जरूरी खर्च के बीच फर्क समझें
परिवारों का लाइफ स्टाइल पर होने वाला खर्च पिछले कुछ सालों में बढ़ा है। बाहर डिनर करना, छूट्टियों में घूमने निकल जाना इसके उदाहरण हैं। ऐसे खर्चों को तब तक बंद किया जा सकता है, जब तक हम कर्ज के जाल से बाहर नहीं निकल जाते। इसका आपके फाइनेंस पर पॉजिटिव असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Groww म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया निफ्टी पीएसई ईटीएफ, जानिए इसकी खास बातें
5. बोनस, टैक्स रिफंड्स के पैसे का सही इस्तेमाल
बोनस या टैक्स रिफंड्स के रूप में एकमुश्त पैसा मिलता है। इस पैसे को खर्च करने में सावधानी जरूरी है। यह पैसा आपको कर्ज के जाल से बाहर निकालने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। आपको इस पैसे के मिलने से पहले उसके सही इस्तेमाल के बारे में सोच लेना चाहिए। इससे वह पैसा दूसरी जगह नहीं खर्च होगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Lf081Tv
via
No comments:
Post a Comment