Friday, January 23, 2026

T20 World Cup: वर्ल्ड कप में किस दिन है डिफेंडिंग चैंपियन का पहला मैच, जानें पूरी टीम और शेड्यूल

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। फैंस बेसब्री से टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल पहले ही जारी कर दी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है वहीं इसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत के सभी मैच अलग-अलग जगहों पर खेले जाएंगे। भारत का ग्रुप स्टेज में चार मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद सुपर-8 का मुकाबला खेला जाएगा।

भारत का मुकाबला

डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर भारतीय टीम टूर्नामेंट में उतरेगी और 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद भारत नामीबिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से भिड़ेगा। भारत–पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं नामीबिया के खिलाफ भारत का मैच दिल्ली में होगा, जबकि नीदरलैंड्स से मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। खास तौर पर भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।

कहां होगा फाइनल मुकाबला

भारतीय टीम अगर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करता है, तो उसके तीनों मुकाबले अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने पर भारत का मैच मुंबई में होना तय है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल कोलंबो या कोलकाता में खेला जा सकता है, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान या श्रीलंका में से कौन-सी टीम क्वालिफाई करती है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में 8 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल

ग्रुप स्टेज के मैच

7 फरवरी: भारत और अमेरिका, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

12 फरवरी: भारत और नामीबिया, अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली)

15 फरवरी: भारत और पाकिस्तान, आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)

18 फरवरी: भारत और नीदरलैंड्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

कौन सी टीम किस ग्रुप में कौन

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया, नेदरलैंड्स।

ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान।

ग्रुप सी- इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपाल।

ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई, कनाडा।

भारत की पूरी टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rb2GFLt
via

No comments:

Post a Comment