बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा तापसी पन्नू दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनकी नई फिल्म ‘अस्सी’ (Assi) का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसने दर्शकों के बीच गहरी चर्चा छेड़ दी है। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है, जो अपनी सामाजिक और सशक्त कहानियों के लिए जाने जाते हैं।
‘अस्सी’ एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें तापसी एक वकील की भूमिका निभा रही हैं। कहानी उन महिलाओं की आवाज को सामने लाती है जो यौन हिंसा का शिकार होती हैं लेकिन न्याय पाने के लिए संघर्ष करती हैं। टीज़र में तापसी का किरदार बेहद गंभीर और दृढ़ नजर आता है, जो अदालत में इंसाफ की लड़ाई लड़ते हुए समाज की कठोर सच्चाइयों को उजागर करता है। फिल्म का पोस्टर भी काफी प्रभावशाली है, जिस पर लिखा है – “Eighty. Per Day. Every Day.” यह पंक्ति देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की भयावह तस्वीर पेश करती है।
फिल्म की रिलीज डेट 20 फरवरी 2026 तय की गई है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन मृणाल ठाकुर की रोमांटिक फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यानी दर्शकों को कोर्टरूम ड्रामा और रोमांटिक कहानी के बीच चुनाव करना होगा। यह टकराव बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है।
तापसी पन्नू ने इससे पहले ‘पिंक’, ‘मुल्क’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में समाजिक मुद्दों पर अपनी मजबूत अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। ‘अस्सी’ में उनका किरदार एक बार फिर दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगा। वहीं, मृणाल ठाकुर की फिल्म हल्की-फुल्की रोमांटिक कहानी लेकर आ रही है, जो युवाओं को आकर्षित कर सकती है।
‘अस्सी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज की सच्चाई का आईना है। यह उन आवाजों को मंच देती है जिन्हें अक्सर दबा दिया जाता है। तापसी का किरदार उन महिलाओं की उम्मीद बनकर सामने आता है जो न्याय की राह में संघर्षरत हैं।
बॉक्स ऑफिस पर यह क्लैश दर्शकों के लिए रोमांचक होगा। एक तरफ भावनाओं से भरी कोर्टरूम लड़ाई, दूसरी तरफ मोहब्बत और रिश्तों की कहानी। अब देखना होगा कि दर्शक किस फिल्म को ज्यादा सराहते हैं, लेकिन इतना तय है कि फरवरी का महीना बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहने वाला है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eDMzwF2
via
No comments:
Post a Comment