IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से मात दी थी वहीं दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए भारत को 51 रन से हराया। अब सीरीज का तीसरा मुकबला रविवार 13 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम, धर्मशाला में भिड़ेगी। दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए खुद को परखने का अहम मौका है। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें तीसरा टी20 मुकाबला
भारत का प्रदर्शन
पहले टी20 मैच में गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में लय में नहीं दिखी। पहले मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही काफी खराब थी। दूसरे मैच में बल्लेबाजी कमजोर रही, खासकर कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल का खेल चिंता का विषय बना हुया है। अगर भारत को सीरीज में आगे बढ़ना है और 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत टीम बनानी है, तो इन दोनों खिलाड़ियों का जल्दी फॉर्म में आना बहुत जरूरी है।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे पर शुरू होगा, जबकि टॉस का समय 6:30 बजे तय किया गया है।
फ्री में कहां पर देंखे मुकाबला
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा T20I मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा। इस मैच को आप DD स्पोर्ट्स पर भी फ्री में देख सकते हैं।
कब और कहां पर देखें मुकाबला
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा T20I मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप पर देखी जा सकेगी।
भारत और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम
भारत की पूरी टीम: सूर्यकुमार यादव (C), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), संजू सैमसन (WK), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम: एडेन मार्करम (C), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को जेनसन, क्विंटन डी कॉक (WK), डोनोवन फरेरा (WK), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/POE2omq
via
No comments:
Post a Comment