Two Much On Prime: खिलाड़ी और नवाब की जबरदस्त मजेदार मुलाकात के बाद, प्राइम वीडियो का ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ अब लेकर आ रहा है बॉलीवुड के दो पुराने शरारती सितारों जैसे गोविंदा और चंकी पांडे को एक साथ! तैयार हो जाइए जोरदार हंसी, यादगार पलों और बॉलीवुड के सुनहरे दौर के जादू के लिए।
ऐसी कहानियों को शेयर करते हुए जो किसी ने कभी नहीं सुनी हों, और अनोखे ह्यूमर और यादगार शरारतें दिखाते हुए, गोविंदा और चंकी इस एपिसोड को खुशियों का कार्निवल बनाने वाले हैं, और साथ ही अपनी खास दोस्ती की झलक भी पेश करने वाले हैं। तैयार हो जाइए हैरान कर देने वाली कहानियों और उस मज़े के लिए, जो सिर्फ ये दोनों लीजेंड्स ही दे सकते हैं! ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का नया एपिसोड इस गुरुवार प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग के लिए देखें, जो 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा।
बीते एपिसोड में शो पर अक्षय कुमार और सैफ अली खान पहुंचे थे। इस मस्तीभरी बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि ट्विंकल खन्ना से शादी करने के बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से चेंज हो गई थी। एक्टर ने कहा कि ट्विंकल खन्ना से शादी के बाद मेरी किस्मत खुल गई थी। एक्टर ने अपनी पत्नी को अपना गुडलक बताया। ट्विंकल की शुरुआती आनाकानी के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा कि मैंने लगातार कई फ्लॉप फिल्में दी थीं, इसलिए वह मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं थी। आदमी जब मिलता है, दो कुंडली मिलती है, लेकिन वह इन सब भरोसा नहीं करती हैं।
अक्षय ने आगे कहा, "उन्होंने मेरे पिता से पूछा कि क्या उन्हें कोई शारीरिक बीमारी है, मेरे चाचा-चाची से लेकर सभी का डीएनए टेस्ट कराया गया था, ताकि पता चल सके कि आने वाले बच्चे कैसे होंगे। इन सबके बाद, उन्होंने आखिरकार मुझसे शादी कर ली थी। जब मेरी उनसे शादी हुई, तो मेरी किस्मत पूरी तरह से चेंज हो गई थी।
अक्षय और ट्विंकल ने 17 जनवरी, 2001 में धूमधाम से शादी की थी। अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए थे। शादी से पहले अक्षय और ट्विंकल ने एक-दूसरे को कुछ दिन तक डेट किया था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VdJMSPW
via
No comments:
Post a Comment