Tuesday, October 14, 2025

Vivo TWS 5 series earbuds: Vivo ने लॉन्च किया TWS 5 Series ईयरबड्स, शानदार साउंड और कंफर्टेबल फिट के साथ

Vivo TWS 5 series earbuds: अगर आप एक ऐसा ईयरबड्स लेने की सोच रहे हैं, जो अच्छे साउंड के साथ-साथ आपके कानों को कंफर्टेबल फील कराए तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Vivo ने TWS 5 सीरीज ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट TWS ईयरबड्स को चीन में फ्लैगशिप Vivo X300 सीरीज के साथ पेश किया है। Vivo TW5 सीरीज के दो वेरिएंट- TWS 5 और TWS 5 Hi-Fi मार्केट में उतारे गए हैं। दोनों ही मॉडल में 11mm का डायनमिक ड्राइवर और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का फीचर दिया गया है। अब चलिए जानते हैं ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।

Vivo TWS 5 Series की कीमत

Vivo TWS 5 सीरीज को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस ईयरबड्स के स्टेंडर्ड वेरिएंट को 399 युआन (करीब 4,500 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही Hi-Fi वेरिएंट की कीमत 499 युआन (करीब 5,500 रुपये) है।

Vivo TWS 5 को सिंपल व्हाइट, प्योर ब्लैक और स्मोकी पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, TWS 5 Hi-Fi को डीप सी ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Vivo TWS 5 Series स्पेसिफिकेशन्स

Vivo TWS 5 सीरीज ईयरबड्स में 11mm का ड्राइवर दिया गया है। इसके TWS 5 Hi-Fi वेरिएंट में LDAC, LHDC, AAC, SBC और LC3 कोडक्स का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही स्टेंडर्ड Vivo TWS 5 में LDAC, AAC, SBC और LC3audio कोडक्स का सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये 60dB तक के एम्बिएंट नॉइस को रेड्यूस करते हैं।

Vivo TWS 5 सीरीज के ईयरबड्स 42ms लेटेंसी रेट ऑफर करते हैं। इसके साथ ही इन्हें Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन मिला है। ये DeepX 4.0 स्टीरियो साउंड ऑफर करते हैं। इनमें Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है, जो 10 मीटर तक ऑपरेटिंग रेंज ऑफर करते हैं। ये ईयरबड्स IP54-सर्टिफाइड हैं।

Vivo TWS 5 सीरीज के ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो एआई बेस्ड कॉल नॉइस रिडक्शन सिस्टम के साथ आते हैं। Vivo TWS 5 औ TWS 5 Hi-Fi दोनों ही ईयरबड्स ट्रिपल कनेक्शन सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही ये स्मार्ट ट्रांसलेशन फीचर को भी सपोर्ट करते हैं। इसमें टच कंट्रोल भी दिया गया है।

बैटरी बैकअप की बात करें तो वीवो का कहना है कि ANC ऑन रहने पर ये सिंगल चार्ज में 6 घंटे और केस के साथ 24 घंटे का बैकअप ऑफर करते हैं। इसके साथ ही ANC बंद रहने पर बैटरी बैकअप सिंगल चार्ज में 12 घंटे और केस के साथ 48 घंटे का है।

यह भी पढ़ें: ₹15,000 से कम में मिलने वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन, जो देते हैं प्रीमियम फीचर्स



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7K2XQOL
via

No comments:

Post a Comment