भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। वहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा की जगह टीम शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। हाल ही पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों के अगला वनडे विश्व कप खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने कहा, टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए रोहित और विराट को इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना होगा।
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा, विराट कोहली और रोहित शर्मा की 2027 वनडे विश्व कप में खेलने की उम्मीदें उनकी फॉर्म, फिटनेस और खेल के प्रति जुनून पर निर्भर करेंगी। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली सीरीज दोनों खिलाड़ियों के लिए इन तीनों पहलुओं की बड़ी परीक्षा साबित होगी।
रवि शास्त्री ने क्या कहा
रोहित शर्मा और विराट कोहली को 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। सिडनी में कायो स्पोर्ट्स के 'समर ऑफ क्रिकेट' लॉन्च के दौरान रवि शास्त्री ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, “यही वजह है कि वे यहां वनडे सीरीज खेलने आए हैं। वे टीम का हिस्सा हैं और अब सब कुछ उनकी फिटनेस, फॉर्म और खेल के प्रति भूख पर निर्भर करता है। यह सीरीज उनके लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसके अंत तक उन्हें खुद महसूस होगा कि वे कहां खड़े हैं और आगे खेलने का फैसला वही करेंगे।”
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या कहा
शास्त्री ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से देखें तो स्टीव स्मिथ के साथ भी यही स्थिति है, जिन्होंने मार्च में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था। इस उम्र में खेल का आनंद लेना और खेलने की भूख बनाए रखना बेहद जरूरी है। बड़े मुकाबलों में अनुभव की अहमियत हमेशा रहती है, जैसा कि हमने चैंपियंस ट्रॉफी में देखा, जब बड़े मैच आते हैं तो बड़े खिलाड़ी ही टीम को आगे ले जाते हैं।”
रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार फरवरी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत का हिस्सा थे। फाइनल में रोहित ने शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता, जबकि कोहली लगातार रन बनाकर शीर्ष पांच बल्लेबाजों में रहे और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
तिलक वर्मा की कि तारीफ
शास्त्री ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत की नई पीढ़ी की प्रतिभाओं की सराहना की और एशिया कप फाइनल में तिलक वर्मा की पारी की विशेष रूप से तारीफ की। उन्होंने कहा, “तिलक की वह पारी शानदार थी, क्योंकि इतने दबाव में उस तरह खेलना काबिले तारीफ है।” उन्होंने आगे कहा, “यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी टीम की ताकत हैं। वहीं हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स के होने से भारत के पास एक मजबूत सीमित ओवरों की टीम है।”
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5dkKG3e
via
No comments:
Post a Comment