Half CA 2: TVF (द वायरल फीवर) भारत के सबसे पसंदीदा स्टोरीटेलर्स में से एक है। टीवीएफ की नई पेशकश, हाफ सीए सीजन 2, पहले से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है और इसकी शुरुआत का सफर किसी जश्न से कम नहीं रहा है। TVF और MX प्लेयर ने गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर अपनी की सबसे ज्यादा इंतेज़ार किए जाने वाले हाफ सीए सीजन 2 की शुरुआत मुंबई के RVG हॉस्टल से की है, जो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स का घर माना जाता है।
दिन की शुरुआत गणपति पूजा से हुई, जहां टीम ने आशीर्वाद लिया और फिर छात्रों से मिले। इस मौके पर डायरेक्टर प्रतीश मेहता, राइटर खुशबू बैद और एक्टर अहसास चन्ना, ग्यानेंद्र त्रिपाठी और प्रीत कमानी मौजूद थे। छात्रों ने टीम का प्यार से स्वागत किया और इस तरह से दिन बातें, हंसी और अच्छे पलों से खास बन गया।
इतने बड़े मौके पर आने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच लॉन्च होना नए सीजन की शुरुआत को और भी खास बना गया। यह सीजन हर "हाफ सीए" की मेहनत और सपनों को सेलिब्रेट करता है। प्रमोशन जारी रखते हुए हाफ सीए की टीम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), पंजाब पहुंची थी। डायरेक्टर प्रतीश मेहता और एक्टर अहसास चन्ना व ज्ञानेंद्र त्रिपाठी का जोरदार उत्साह के साथ स्वागत किया गया।
यहां पर माहौल डांस परफॉरमेंस, मज़ेदार बातचीत और जोशीले इंटरैक्शन से भरा हुआ था। स्टूडेंट्स ने शो को दिल से अपनाया। यह रंगीन जश्न युवापन, ऊर्जा और प्रेरणा से भरपूर हाफ सीए सीजन 2 की असली रूह को दिखाता है। टीम का यह सफर आखिर में एक आध्यात्मिक स्थल पर जाकर खत्म हुआ। बता दें कि टीम ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल में अपना माथा टेका। सुकून से भरी शांत फिज़ाओं में कास्ट और क्रू ने बुद्धि, शक्ति और सकारात्मकता की दुआ मांगी।
TVF के बैनर तले बनी हाफ सीए सीजन 2 का प्रीमियर 27 अगस्त 2025 को अमेज़न MX प्लेयर पर हो चुका है। कास्ट की बात करें तो, इस सीरीज में अहसास चन्ना, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अनमोल कजानी, प्रीत कमानी और रोहन जोशी नजर आ रहे हैं, इन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से युवाओं के सपनों और संघर्षों की सच्चाई को पूरे दिल से पेश किया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NBdIGYf
via
 
No comments:
Post a Comment