Tuesday, July 1, 2025

VIDEO: वॉश बेसिन से लेकर स्विच तक...सबकुछ 24 कैरेट गोल्ड का, इंदौर के इस घर ने सभी को चौंकाया!

Indore Golden House Video: आज के समय में सोने की कीमत आसमान छू रही और लोगों को थोड़े से भी गहने बनवाने के लिए भी कई बार सोचना पड़ता है। वहीं इस आसमान छूती मंहगाई के जमाने में अगर किसी का घर सोने का हो तो आपको ये बात किसी फिल्म की कहानी जैसी लगेगी। पर मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा ही घर देखने को मिला है, इस घर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस घर में फर्नीचर से लेकर वॉश बेसिन और यहां तक कि बिजली के सॉकेट भी 24 कैरेट गोल्ड के बने हैं।

वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि इंदौर की एक बेहद खूबसूरत हवेली इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है और जैसे ही आप इसे देखेंगे, आपको समझ आ जाएगा कि क्यों! मशहूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रियम सारस्वत ने इस हवेली का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे हमें इस अनोखे घर की खास झलक दिखाते हैं। शानदार और अलग-अलग घरों की वीडियो के लिए पहचाने जाने वाले सारस्वत ने इस दौरे की शुरुआत घर के मालिकों से अनुमति लेकर की। इस वीडियो की सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस तरह घर की भव्यता है, उसके बिल्कुल उलट घर के मालिक बेहद सादे और सरल स्वभाव के हैं।

सोने की परत चढ़ी दीवारों से आगे बढ़ते ही एक शाही विरासत आपका इंतज़ार कर रही होती है। जैसे ही आप इस हवेली के दरवाजे पार करते हैं, सामने लग्जरी कारों की एक लंबी कतार नज़र आती है। लेकिन इन सबमें सबसे खास है एक बेहद खूबसूरत 1936 मॉडल की विंटेज मर्सिडीज। घर के मालिक इस कार को बड़े गर्व से अपना "असली सोना" बताते हैं। यह कार उनके शानदार शौक और रईसी की एक झलक देती है।

हर तरफ सिर्फ सोना ही सोना!

हवेली के अंदर कदम रखते ही उसकी भव्यता देखते ही बनती है। सुनहरे रंग के झूमर चारों ओर रौशनी बिखेरते हैं, दीवारों पर धातु सी चमक है और सजावट इतनी अनोखी है कि हर कोई देखता रह जाए – यहाँ तक कि बिजली के स्विचबोर्ड भी 24 कैरेट सोने से जड़े हुए हैं। वीडियो में प्रियम सारस्वत हैरानी से कहते हैं, "मुझे तो हर जगह सिर्फ सोना ही दिखाई दे रहा है।" इस पर घर के मालिक मुस्कराते हुए जवाब देते हैं, "हां, ये सब असली है 24 कैरेट। हमने इसे घर की सजावट से लेकर सॉकेट तक हर जगह इस्तेमाल किया है।"

हवेली में हैं 10 बड़े बेडरूम

इस आलीशान हवेली में 10 बड़े-बड़े बेडरूम हैं, एक निजी गौशाला है और चारों ओर खूबसूरत तरीके से सजा हुआ लॉन फैला हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने यह सब कैसे बनाया, तो घर के मालिक ने एक भावुक जवाब दिया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक साधारण पृष्ठभूमि से शुरुआत की और फिर मेहनत से इस भव्य सुनहरे घर तक का सफर तय किया। यह "गोल्ड मैन्शन" सिर्फ एक मकान नहीं है – यह उनके सपनों, मेहनत और बदलते जीवन की अनोखी मिसाल है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BfSdsLH
via

No comments:

Post a Comment