Tuesday, July 1, 2025

RailOne App: IRCTC ने लॉन्च किया RailOne ऐप, पूरी तरह से बदल जाएगा टिकट बुकिंग एक्सपीरियंस, जानिए खास फीचर्स

RailOne App: अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो टिकट की बुकिंग से लेकर स्टेटस चेक करने तक आपको कई ऐप्स रखने होते है। जैसे जनरल टिकट की बुकिंग के लिए UTS ऐप, रिजर्वेशन के लिए रेल कनेक्ट ऐप और ट्रेन का रनिंग स्टेटस देखने के लिए अलग ऐप की जरूरत पड़ती थी। इसी समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने एक नया ऑल-इन-वन ऐप RailOne लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की मदद से अब यूजर्स सभी ट्रेन बुकिंग सेवाओं को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कर पाएंगे। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा विकसित इस ऐप का उद्देश्य देश भर के लाखों यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा को सरल बनाना है। आइए आपको बताते हैं इस ऐप में क्या है खास?

RailOne ऐप से क्या-क्या होगा?

RailOne को टिकट बुकिंग, रियल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर करना, PNR स्टेटस, रिफंड और कई फीचर्स के साथ लैस किया गया है। इस ऐप को भारतीय रेल के सभी यूजर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ऐप IRCTC Rail Connect, UTSonMobile, Rail Madad, NTES और Food on Track जैसे सभी ऐप पर मिलने वाली सुविधाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है। इसे डाउनलोड करने के बाद कई ऐप्स को रखने की झंझट खत्म हो जाएगी।

RailOne की प्रमुख विशेषताएं

रिजर्व और जनरल सभी टिकट कर पाएंगे बुक: इस ऐप के 'प्लान माई जर्नी' टूल का उपयोग करके यूजर आसानी से अपनी यात्रा की योजना बना बनाते हुए टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप में आरक्षित और अनारक्षित सभी टिकट बुक किए जा सकते है।

माई बुकिंग्स: अपनी पूरी बुकिंग हिस्ट्री आरक्षित और अनारक्षित दोनों बुकिंग की हिस्ट्री डेट्स और टाइप्स के फिल्टरिंग ऑप्शंस के साथ देख सकते है।

यू टैब: इस टूल की मदद से अपनी प्रोफाइल मैनेज करें, ईमेल वेरीफाई करें, पासवर्ड बदलें, बायोमेट्रिक्स एक्टिव करें और अपना अकाउंट डिलीट कर सकेंगे। यूजर अपने आर-वॉलेट में फंड भी जोड़ सकते हैं।

लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और PNR अपडेट: ट्रेन की करेंट स्थिति, प्लेटफॉर्म नंबर और अपेक्षित देरी पर रीयल-टाइम अपडेट जान सकते हैं।

कोच पोजीशन फाइंडर: इस टूल से बोर्डिंग को आसान बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर अपनी कोच की स्थिति देखें।

चलते-फिरते खाना ऑर्डर करें: अपनी सीट से सीधे IRCTC के पार्टनर सेलर्स से खाना ऑर्डर कर सकते है।

रिफंड: आसान इंटरफेस के माध्यम से रद्द या छूटी हुई ट्रेनों के लिए रिफंड के लिए आवेदन कर पाएंगे।

सिंगल साइन-ऑन: यूजर्स कई पासवर्ड याद रखने के बिना अपने IRCTC या UTS क्रेडेंशियल का उपयोग करके इस पर लॉग इन कर सकते हैं।

सुरक्षित आर-वॉलेट पेमेंट: बायोमेट्रिक या एमपिन वेरीफिकेशन के साथ भारतीय रेलवे के अपने डिजिटल वॉलेट का उपयोग करके सुरक्षित रूप से पेमेंट करें।

मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट: इस ऐप को कई भारतीय भाषाओं में उपयोग किया जा सकता है। हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा आप अपने पसंद की भाषा चुन सकेंगे।

RailOne ऐप कहां से करें डाउनलोड

RailOne ऐप Android (Google Play Store) और iOS (Apple App Store) दोनों पर मुफ्त में उपलब्ध है। आप यहां से ऐप डाउनलोड करके साइन-इन कर सकते है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/96mdWKw
via

No comments:

Post a Comment