NEET UG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग में एडमिशन को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी। NEET UG 2025 परीक्षा में पास हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
एमसीसी की ओर से जारी शेड्यूल में रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट, रिजल्ट जारी होने और कॉलेज में रिपोर्टिंग की सभी जरूरी तारीखें दी गई हैं। उम्मीदवारों को एमसीसी की ओर से जारी शेड्यूल को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।
कब शुरू होगी काउंसलिंग
NEET UG 2025 काउंसलिंग का पहला राउंड 21 से 28 जुलाई तक होगा। इस दौरान रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और कॉलेज ऑप्शन भरना होगा। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई दोपहर 3 बजे और चॉइस लॉकिंग का समय उसी दिन शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक है। सीट अलॉटमेंट 29-30 जुलाई को होगा और रिजल्ट 31 जुलाई को आएगा। चयनित उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 7-8 अगस्त को किया जाएगा।
देश भर के मेडिकल कॉलेज में होगा एडमिशन
NEET UG 2025 पास करने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। एमसीसी काउंसलिंग के जरिए देशभर के राज्यों की मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। इसमें AIIMS, JIPMER, BHU, AMU, ESIC और अन्य केंद्रीय व डीम्ड यूनिवर्सिटीज की सीटें भी शामिल हैं।
काउंसलिंग में शामिल होने वाले छात्रों को दी ये सलाह
NEET UG 2025 काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को MCC की वेबसाइट पर समय पर रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट अपलोड, फीस जमा और कॉलेड ऑप्शन लॉक करना जरूरी होगा। समयसीमा न मानने पर वे उस राउंड से बाहर हो सकते हैं। एमसीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियां भी कार्य दिवस मानी जाएंगी, ताकि कोई देरी न हो। काउंसलिंग के अगले चरणों का शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा इसलिए उम्मीदवारों को सलाह है कि वे mcc.nic.in पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hXKsiYP
via
No comments:
Post a Comment